कभी सिद्धार्थ शुक्ला से खुलकर पंगा लेता था ये एक्टर, अब चार साल बाद पहुंचा रियलिटी शो में, डर के मारे नहीं कर पा रहा टास्क

आसिम बिग बॉस के पहले रनरअप रहे थे. शो में वो और सिद्धार्थ शुक्ला अक्सर लड़ते हुए नजर आते थे. दोनों की लड़ाई को लोग पसंद भी करते थे. अब नए रियलिटी शो से आसिम टीवी पर वापसी कर रहे हैं. इस बार आसिम अपने डर का सामना करते नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खतरों के खिलाड़ी 14 में डरा ये कंटेस्टेंट
नई दिल्ली:

रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. हर साल रोहित शो ना नया सीजन लेकर आते हैं. अब शो का 14वां सीजन शुरू होने वाला है. शो में कौन-कौन हिस्सा लेने वाला है उसकी लिस्ट भी सामने आ गई है. शो में एक ऐसे एक्टर भी नजर आने वाले हैं जिन्होंने एक रियलिटी शो से ही अपनी अलग पहचान बनाई थी. ये कोई और नहीं बल्कि आसिम रियाज हैं. आसिम सलमान खान के शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं. आसिम बिग बॉस के पहले रनरअप रहे थे. शो में वो और सिद्धार्थ शुक्ला अक्सर लड़ते हुए नजर आते थे. दोनों की लड़ाई को लोग पसंद भी करते थे. अब नए रियलिटी शो से आसिम टीवी पर वापसी कर रहे हैं. इस बार आसिम अपने डर का सामना करते नजर आएंगे.


टास्क करने में हालत हुई खराब
खतरों के खिलाड़ी 14 का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें वो कहते हैं कि उन्हें हाइट से डर नहीं लगता है. उसके बाद जब हाइट पर स्टंट करते हैं तो उनकी हालत खराब हो जाती है. उन्हें सब लोग टास्क करने के लिए कहते हैं लेकिन वो गिरते हुए बचते हैं.

फैंस ने किए कमेंट
आसिम के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- ओवर एक्टिंग के 50 रुपये काट. वहीं दूसरे ने लिखा- 4 साल बाद आसिम को देखने का इंतजार नहीं हो रहा है. एक ने लिखा- आसिम मुझे तुमसे बहुत उम्मीद है. मैं तुम्हे देखने का इंतजार कर रहा हूं. बता दें खतरों के खिलाड़ी का सीजन 14 27 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. ये शो हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे कलर्स पर आएगा. शो में आसिम के अलावा अभिषेक, शिल्पा शिंदे, शालीन भनोट, कृष्णा श्रॉफ, निमृत कौर अहलूवालिया और सुमोना चक्रवर्ती समेत कई सेलेब्स स्टंट करते नजर आएंगे.

Featured Video Of The Day
Rabri Devi News: बंगले पर एक्शन, RJD में क्यों टेंशन? | Bihar Latest News | Sucherita Kukreti