खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए इन तीन कंटेस्टेंट्स ने की कमाई की सीमा पार, एक तो वसूल रहा है सात दिन के 15 लाख

खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए मेकर्स ने 13 कंटेस्टेंट ढूंढ लिए हैं जो अब अपने डर का सामना करने के लिए तैयार हैं. तो चलिए बताते हैं आपको उन तीन हाईएस्ट पैड कंटेस्टेंट्स के बारे में जिनकी फीस सुनकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रोहित शेट्टी के शो में ये तीन कंटेस्टेंट वसूलेंगे सबसे ज्यादा फीस
नई दिल्ली:

रोहित शेट्टी का स्टंट रियलिटी शो जल्द ही शुरू होने वाला है. खतरों के खिलाड़ी का ये 14वां सीजन है और इसमें स्टंट भी हाई लेवल के होने वाले हैं. खतरों के खिलाड़ी के लिए मेकर्स ने 13 कंटेस्टेंट ढूंढ लिए हैं जो अब अपने डर का सामना करने के लिए तैयार हैं. लोगों को अपने फेवरेट स्टार्स को अपने डर का सामना करते देखने का बेसब्री से इंतजार है. खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे. रिपोर्ट्स की माने तो इस बार कुछ सेलेब्स मोटी रकम वसूलने वाले हैं.

ये हैं कंफर्म कंटेस्टेंट
मेकर्स ने अभी तक कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट अनाउंस नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो शो में अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, कृष्णा श्रॉफ, गश्मीर महाजनी, शिल्पा शिंदे और निमृत कौर अहलूवालिया, आसिम रियाज, शालीन भनोट समेत कई कलाकार नजर आएंगे. इस लिस्ट में तीन नाम ऐसे हैं जो इस सीजन के हाईएस्ट पेड एक्टर होने वाले हैं. आइए आपको उनकी फीस के बारे में भी बताते हैं.

हर हफ्ते लेंगे इतना पैसा
रिपोर्ट्स की माने तो बिग बॉस फेम आसिम रियाज खतरों के खिलाड़ी के दो एपिसोड के लिए 15-20 लाख रुपए लेने वाले हैं. दूसरे नंबर पर शालीन भनोट हैं. शालीन बिग बॉस 16 का हिस्सा रहे थे. जिसमें उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. वो एक हफ्ते के 15 लाख रुपए चार्ज करेंगे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अभिषेक कुमार हैं. अभिषेक एक हफ्ते के लिए 8-10 लाख रुपए चार्ज करेंगे. ये तीनों स्टार ही बिग बॉस फेम हैं. तीनों को बिग बॉस से खूब पॉपुलैरिटी मिली है. इनको फैंस भी बहुत प्यार करते हैं. खतरों के खिलाड़ी कब से शुरू होने वाला है इसकी डेट और टाइमिंग की अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन जिस तरह से मेकर्स इसकी तैयारियों में लगे हुए हैं उसे देखकर लग रहा है शो को शुरू होने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है.

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Featured Video Of The Day
Kunal Kamra Controversy: अब भी पेश नहीं हुए कुणाल कामरा, तो सीधा होंगे गिरफ्तार? | Eknath Shinde