वॉयलेंस के लिए बिग बॉस 19 से बाहर हुईं अशनूर कौर ने शेयर किया पहला पोस्ट, लिखा- मुश्किल तूफान...

Ashnoor Kaur first post after Bigg Boss 19 Eviction: बिग बॉस 19 से इविक्ट होने के बाद अशनूर कौर ने पहला इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ashnoor Kaur first post बिग बॉस 19 से इविक्ट होने के बाद अशनूर कौर का पहला पोस्ट
नई दिल्ली:

बिग बॉस 19 से अशनूर कौर इविक्ट हो गई हैं. सलमान खान ने वीकेंड का वार पर उन्हें शो से बाहर करने का फैसला सुनाया. दरअसल, बिग बॉस 19 के आखिरी वीकेंड का वार पर सलमान खान ने अशनूर कौर को बिग बॉस हाउस के अहम नियम वॉयलेंस को तोड़ने के चलते घर से बाहर होने का फैसला सुनाया. सोशल मीडिया पर जहां इस फैसले पर कुछ यूजर्स ने नाराजगी जताई तो वहीं कुछ एक्टर्स ने इस फैसले को सपोर्ट किया. लेकिन अब बिग बॉस 19 से इविक्ट हो चुकीं एक्ट्रेस अशनूर कौर ने फैंस के साथ एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. 

इविक्शन के बाद अशनूर कौर ने शेयर किया पहला पोस्ट

इंस्टाग्राम पर अपने डॉग के साथ एक फोटो अशनूर कौर ने शेयर की, जिसमें वह नाइट सूट में पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, भयंकर तूफान के बाद सुकून. इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स ने रिएक्शन दिया है. फैंस ने जहां हार्ट इमोजी के जरिए रिएक्शन दिया तो वहीं एक्ट्रेस सुरभि समृद्धि ने लिखा, अश... शेरनी है शेरनी हमारी. अन्य यूजर ने लिखा, आपने सम्मान के साथ और सच्चाई के साथ खेला. वहीं फैंस अशनूर कौर की बिग बॉस जर्नी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. 

वॉयलेंस के चलते शो से इविक्ट हुईं अशनूर कौर

पिछले हफ्ते बिग बॉस 19 में टिकट टू फिनाले टास्क देखने को मिला, जिसमें अशनूर कौर ने तान्या मित्तल के प्लैंक मार दिया था. वहीं उन्होंने कहा था कि गलती से उनके लग गया. वहीं सोशल मीडिया पर अशनूर कौर काफी ट्रोलिंग की शिकार भी हुईं. जबकि वीकेंड का वार पर सलमान खान ने उस हादसे की फुटेज दिखाई और अशनूर कौर के शो से बाहर जाने का फैसला घरवालों को सुनाया. 

गौरतलब है कि बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है, जिसमें अशनूर कौर के बाद शहबाज बदेशा का इविक्शन हो गया है. इसके बाद फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, प्रणीत मोरे और मालती चाहर टॉप 6 में शामिल हो गए हैं. वहीं मिड वीक में इन 6 कंटेस्टेंट में से एक बाहर हो जाएगा, जिसके बाद घरवालों में से टॉप 5 मिल जाएंगे. 


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Local Body Election: नगर निकाय 'सेमीफाइनल' में BJP का वर्चस्व, महायुति की बंपर जीत!