आरती सिंह ने शेयर किया अपनी शादी का अनदेखा वीडियो, फैंस बोले- बॉलीवुड की बेस्ट शादी

आरती सिंह की शादी का अनदेखा वीडियो आ गया है. इस वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है, फैन्स इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरती सिंह की शादी का अनदेखा वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ सात फेरे लिए हैं. दीपक और आरती ने बहुत धूमधाम से शादी की है. उनकी शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आरती अपनी शादी के फंक्शन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती जा रही थीं. फिर वो चाहे हल्दी की हो या मेहंदी की. आरती ने शादी की तस्वीरें भी हाल ही में शेयर कर दी थीं. अब आरती ने अपनी शादी का अनदेखा वीडियो शेयर किया है. जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है.

आरती सिंह को फैंस सबसे खूबसूरत दुल्हन कह रहे हैं क्योंकि वो आज की बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह अपनी शादी में तैयार नहीं हुई हैं बल्कि उन्होंने प्रॉपर रेड कलर का लहंगा पहना था. साथ ही हैवी जूलरी और कुमकुम लगाई थी. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. आरती ने अब अपनी शादी का अनदेखा वीडियो शेयर कर दिया है. जिसमें उनकी एंट्री से लेकर जयमाला सबकी झलक दिखाई गई है. कैसे उन्होंने अपने भाइयों के साथ एंट्री की थी. वहीं आरती को दुल्हन के जोड़े में देखकर उनकी भाभी कश्मीरा शाह इमोशनल हो गई थीं. आरती ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, आरती, दीपक बिना अधूरी और जब दोनों मिल जाएं तो ईश्वर मुस्कुराकर आशीर्वाद देते हैं. इस शुभ मिलन के अवसर पर. आपकी ब्लेसिंग का इंतजार रहेगा.

आरती सिंह की शादी की वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, लाल जोड़ा शादी के लिए बेस्ट है. वहीं दूसरे ने लिखा, बॉलीवुड की बेस्ट शादी. एक ने लिखा- बॉलीवुड की शादियों में से सबसे बेहतरीन शादी. इस शादी में विधि विधान और परंपरा को इतनी बखूबी निभाया गया है कि एक-एक वीडियो देखकर बहुत ही अच्छा लग रहा है और लगता है कि हां शादी ऐसी ही होनी चाहिए.

Featured Video Of The Day
'Tejashwi Yadav को कभी CM नहीं बनने देंगे', Owaisi का बड़ा बयान | Bihar Elections | Bihar Politics