बिग बॉस 18 में जाने के बाद इस कंटेस्टेंट की लाइफ में आया बड़ा बदलाव, अब पढ़ने लगे पांच बार पढ़ने नमाज

बिग बॉस 18 से इविक्ट होने के बाद आरफीन खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी लाइफ में काफी बदलाव आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरफीन खान ने बताया बिग बॉस 18 में पढ़ने लगे थे 5 बार नमाज
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Contestant: बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद कई लोगों की जिंदगी में बदलाव आया है, जो अच्छा भी है और बुरा भी है. ऐसा ही कुछ इस हफ्ते इविक्ट हुए दुबई बेस्ट माइंड कोच आरफीन खान के साथ हुआ है, जो कि ऋतिक रोशन के करीबी दोस्त हैं. उन्होंने शो से निकलने के बाद स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी में शो में हिस्सा लेने के बाद आए बदलाव और पत्नी सारा के गेम और उन्हें उकसाए जाने पर रिएक्शन दिया है. आरफीन से जब पूछा गया कि उनका और उनकी वाइफ का इमोशनल रूप से से टूट जाने से उनके क्लाइंट पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ेगा.

उन्होंने कहा, "मेरे ज़्यादातर ग्राहक 10 साल से मेरे साथ हैं. जब लोग मुझसे मिलेंगे, तो वे देखेंगे कि मैं टीवी शो से परे क्या हूं. इसके परिणाम बहुत अच्छे हैं, कम से कम लोग सवाल तो करेंगे. मेरे काम पर कोई नेगेटिव प्रभाव नहीं पड़ेगा. बिग बॉस में, मैंने दिन में 5 बार प्रार्थना करना शुरू कर दिया, जो मैंने सालों से नहीं किया था, यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी सफलता थी."

Advertisement

इविक्शन पर बात करते हुए आरफीन ने कहा कि उनका शो से एलिमिनेट होना सारा के बर्थडे पर उनके लिए तोहफा है. उन्होंने कहा, "मैं अपनी पत्नी के साथ अपने रिश्ते को लेकर बहुत प्रतिस्पर्धी हूं, हमारे बीच कोई इनसिक्योरिटी नहीं है. हमने यह फैसला किया और उस घर में हमारा रिश्ता और भी मजबूत हो गया है."

Advertisement

आगे आरफीन ने यह भी बताया कि उन्हें घर में कई बार टारगेट किया गया है. वहीं बिग बॉस द्वारा सुनाई गई रिकॉर्डिंग वह गलत तरीके से पेश की गई. उन्होंने अपनी वाइफ को कमजोर नहीं कहा था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे Gautam Adani ने कहा- मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे