ये क्या ! द कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह हंसती थीं झूठी हंसी, खुद एक्ट्रेस ने बताया मेकर्स कैसे करते थे इस्तेमाल

अर्चना पूरन सिंह कपिल शर्मा के साथ लंबे समय से काम कर रही हैं और उनके द कपिल शर्मा शो का हिस्सा भी रही हैं. जज के तौर पर वह कॉमेडियन के हंसी-मजाक पर खूब हंसी भी रही हैं,

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये क्या ! द कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह हंसती थीं झूठी हंसी
नई दिल्ली:

अर्चना पूरन सिंह इन दिनों नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो को लेकर काफी चर्चा में है. टीवी की तरह इस शो में भी वह जज की भूमिका अदा करने वाली हैं. कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर और अर्चना पूरन सिंह सहित शो की पूरी टीम द ग्रेट इंडियन कपिल शो का प्रमोशन करने में लगी हुई है. अर्चना पूरन सिंह कपिल शर्मा के साथ लंबे समय से काम कर रही हैं और उनके द कपिल शर्मा शो का हिस्सा भी रही हैं. जज के तौर पर वह कॉमेडियन के हंसी-मजाक पर खूब हंसी भी रही हैं, लेकिन बहुत बार हल्के जोक पर हंसने पर अर्चना पूरन सिंह को आलोचना का सामना करना पड़ा है. लेकिन अब एक्ट्रेस ने हल्के जोक्स पर हंसने को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का प्रमोशन करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने घटिया या कमजोर जोक्स पर हंसने के लिए बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, 'पहली बात तो यह है कि अब के चुटकुलों में दम नहीं होता जहां मुझे 'झूठी हंसी' की जरूरत होती है. लेकिन अब आप देखेंगे पिछले तीन साल में जब से हम शो कर रहे हैं, और खास तौर से अब जब हम नेटफ्लिक्स के लिए काम कर रहे हैं. पहले लोग कहते थे कि मैं बुरे चुटकुलों पर भी हंसती हूं. मैं इससे खुश नहीं थी. तब क्या होता था कि अगर किसी खास चुटकुले में पंच नहीं था, तो वे (निर्माता) सोचते थे कि अगर हम अर्चना की हंसी का इस्तेमाल करेंगे तो वह पंच उठ जाएगा, लेकिन यह काम नहीं करता था. इस तरह, वो पंच नहीं उठा, लेकिन मैं ही बैठ गई (यह ज्यादा मजेदार नहीं हुआ, और इसके बजाय मेरी आलोचना की गई). लोग सोचने लगे कि यह औरत पागल है, बेवजह ही हंस रही है.' 

अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि उनकी हंसी अब वास्तविक चीजों पर निकलती है. उन्होंने कहा, 'मैं सच में अच्छे चुटकुलों पर हंसती हूं.' इसके अलावा अर्चना पूरन सिंह ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. आपको बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो 30 मार्च से हर शनिवार रात आठ बजे सिर्फ नेटफ्लिक्स पर. फिर सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की जुगलबंदी एक अरसे बाद देखने को मिलेगी. हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. कई फैंस शो के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर चुके हैं. 
 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Pakistan Fires At LOC | Indus Water Treaty | Pahalgam Attack | Jammu Kashnir