मैदान की स्क्रीनिंग पर अर्चना गौतम को तस्वीरें खिंचवाने से रोका, हाथ पकड़ कर ले गई सिक्योरिटी गार्ड, क्या था पंगा ?

अजय देवगन की फिल्म मैदान की स्क्रीनिंग में अर्चना गौतम के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सभी हैरान रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अर्चना गौतम को किया बाहर !
नई दिल्ली:

आपने देखा होगा जब भी कोई इवेंट या कोई स्क्रीनिंग होती है तो इससे पहले सभी सेलेब्स अंदर जाने से पहले पैपराजी के सामने पोज देते हैं. पैप्स को भी इंतजार रहता है कि बड़े एक्टर्स और सेलेब्स यहां पहुंचें और उनका भी काम बने. इस तरह के तमाम वीडियो आपने इंस्टाग्राम पर देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी ऐसा देखा कि कोई सेलेब पोज देने के लिए आए सिक्योरी गार्ड उसे वहां से हटा दे. आप सोच रहे होंगे कि किसी के साथ ऐसा कैसे हो सकता है. लेकिन ये सच में हुआ बिग बॉस-16 की जान रही अर्चना गौतम के साथ. दरअसल अर्चना ईद के मौके पर रिलीज हो रही अजय देवगन की मैदान की स्क्रीनिंग पर गई थीं. यहां वह जैसे ही पहुंचीं और फोटो स्पॉट पर रुकीं एक महिला सिक्योरिटी गार्ड आई और अर्चना को वहां से लेकर चली गईं.

क्या था असल सीन ?

आप सोच रहे होंगे कि अर्चना के साथ ऐसा गलत व्यवहार क्यों हुआ. दरअसल हुआ ये कि अर्चना पोज देने के लिए पहले ही खड़ी हो गईं और उनके हाथ में वो बैंड नहीं था जिससे इवेंट में एंट्री होनी थी. इसलिए जैसे ही गार्ड ने उन्हें देखा वो अर्चना को वो बैंड बांधने के लिए ले जाने लगीं. लेकिन पहली नजर में ऐसा लगता है जैसे वो अर्चना को फोटोज खिंचवाने से रोक रही हैं.

Advertisement

वायरल वीडियो पर आए ऐसे कमेंट

अर्चना गौतम का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस पर इंस्टा यूजर के तरह तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. एक ने लिखा, कुछ भी हो जाए पर ये बंदी अपने में ही खुश रहती है. एक बोला, रानू मंडल 2.0.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर