पहले चुपचाप की शादी और फिर चार महीने बाद तोड़ा रिश्ता, इस एक्ट्रेस से पति ने मांगा तलाक, जानिए क्या है मामला

चार महीने पहले गुपचुप शादी रचाने वाली अदिति शर्मा से उनके पति ने डिवोर्स मांगा है. साथ ही पति ने उन पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चार महीने पहले अपोलीना एक्ट्रेस ने की सीक्रेट शादी, अब तलाक की नौबत
नई दिल्ली:

मशहूर टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपने पति से तलाक लेने जा रही हैं. आपको बता दें कि महज चार महीने पहले ही अदिति शर्मा ने चोरी छिपे अभिनीत कौशिक के साथ शादी की थी. अपोलीना में अपने रोल को लेकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली अदिति पर उनके पति ने कुछ गंभीर आरोप भी लगाए हैं. इस गुप चुप शादी को भी छह महीने भी नहीं हुए थे कि अदिति और अभिजीत के रिश्ते में कड़वाहट आ गई और अब दोनों अलग होने जा रहे हैं.

सीक्रेट शादी का खुलासा

अभिजीत ने अपने लीगल काउंसलर राकेश शेट्टी के साथ मिलकर अपनी सीक्रेट शादी के बारे में खुलासा किया है. इंडिया फोरम के मुताबिक अदिति और अभिजीत ने गोरेगांव स्थित आवास पर एक बेहद प्राइवेट सेरेमनी में 12 नवंबर 2024 को शादी की थी. अभिजीत ने दावा किया कि उस वक्त अदिति ने काफी जोर देकर उनसे कहा था कि शादी को गुप्त रखा जाए क्योंकि वो अपने करियर को लेकर काफी चिंता में थी. अभिजीत ने कहा कि वो काफी वक्त से साथ थे और अदिति उससे शादी करने पर जो रही थी. अभिजीत ने कहा कि वो उस वक्त शादी को राजी नहीं थे लेकिन अदिति के बार बार कहने पर वो शादी के लिए राजी हो गए. तब अदिति ने कहा कि  इस शादी के बारे में किसी को पता नहीं चलना चाहिए क्योंकि यहां शादी करियर के लिए एक टैबू है.

एक्ट्रेस पर आरोप

अभिजीत ने कहा कि लाइफ पार्टनर होने के नाते मैं उनकी हर बात मानता गया और करियर और हर बात में उसकी मदद की. उन्होंने कहा कि हम किसी को नहीं अपनी शादी के बारे में नहीं बता सकते, न दोस्तों को और न ही रिश्तेदारों को. अभिजीत ने कहा कि अदिति ने दबाव बनाया कि लोग हमारी शादी के बारे में नहीं जान सकते लेकिन हमें शादी करनी होगी. मैंने उसकी बात मान ली और  हमने गोरेगांव में अपने  घर में परिवार के बीच शादी कर ली. अभीजीत ने कहा कि कुछ समय बाद उन्हें अदिति के को स्टार समर्थ गुप्ता के साथ सो कॉल्ड रिलेशनशिप के बारे में पता चला तो चीजें खराब हो गईं. यहां तक कि मैंने उन दोनों को रंगे हाथों भी पकड़ा. इसके बाद हमने तलाक के लिए कानूनी स्टैंड लिया लेकिन अदिति ने शादी की बात ही नकार दी. अदिति ने हमारी शादी को झूठा कहा. अभिजीत ने कहा अदिति ने इस शादी को खत्म करने के लिए 25 लाख रुपए की मांग की है. फिलहाल दोनों अलग रह रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News April 16: US China Tariff War - चीन का Boeing Jet की डिलीवरी लेने से इनकार