स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के फैंस इन दिनों लेटेस्ट ट्रैक से नाखुश नजर आ रहे हैं, जिसका असर शो की टीआरपी पर भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक में अनुज से अलग होने के बाद अनुपमा की जिंदगी नए सिरे से शुरु होती दिख रही है. वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यु के सामने उसके बेटे का सच सामने आते आते रह गया है. हालांकि आने वाले एपिसोड में कुछ नया होता हुआ दिखने वाला है. इसका अंदाजा सीरियल के सेट से सामने आई तस्वीर को देखकर लगाया जा सकता है, जिस पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं.
अनुपमा यानी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने कुछ देर पहले तस्वीरें शेयर शेयर की हैं, जिसमें वह अनुज यानी गौरव खन्ना, अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ और अभिमन्यु यानी हर्षद अरोड़ा के साथ नजर आ रही हैं. इसके अलावा कुछ तस्वीरों में वह सीरियल के क्रू के साथ भी दिख रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, अनुपमा के साथ अक्षरा का ये रिश्ता क्या कहलाता है. इसके साथ एक्ट्रेस ने हार्ट और स्माइली इमोजी शेयर की है.
बता दें, अनुपमा जहां कुछ ही सालों में फैंस के दिलों पर राज कर रहा है तो वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता कई सालों से टीवी पर राज कर रहा है. इस शो में कई पीढ़ियां बदल गई हैं. लेकिन फैंस का स्टार्स के लिए प्यार कम नहीं हुआ है.
अनुपम खेर ने सतीश कौशिक की जयंती पर दी संगीतमय श्रद्धांजलि