Anupamaa: अनुज की चुप्पी का खुला राज! सच जानने के बाद क्या अब माया को सबक सिखाएगी अनुपमा? फैंस कहेंगे ये बात

Anupamaa Written Update: अनुपमा सीरियल में अब तक माया, अनुज को अपनी उंगली पर नचाती हुई नजर आ रही थी. हालांकि इसकी वजह सामने नहीं आई थी. लेकिन अब यह राज अनुपमा के सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
अनुपमा को पता चलेगा अनुज की बेरुखी का सच
नई दिल्ली:

Anupamaa Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट प्रोमो में माया के बचकर अनुज अपनी गलती और अनुपमा को सच बताने के लिए जाता है. हालांकि आखिर में दोनों अपने अलग रास्ते चुनते हुए नजर आते हैं. हालांकि प्रोमो में यह नहीं पता चलता है कि ऐसी कौनसी वजह थी कि अनुज, माया के पास और अनुपमा से दूर हो रहा था. लेकिन अब यह वजह सामने आ गई है. इसे जानने के बाद फैंस का गुस्सा भी देखने को मिल सकता है. 

अपकमिंग एपिसोड में वनराज जहां अनुपमा के घर ना आने पर परेशान होगा तो वहीं अनुज उसे लेकर मंदिर जाएगा. जहां वह अनुपमा को पूरा सच बताएगा और अपनी गलतियों की माफी मांगेगा. दरअसल, अनुज बताएगा कि वह दबाव में था, जिसकी वजह माया था. वहीं अनुपमा पूछेगी कि उस दिन क्या हुआ था तो अनुज बताएगा, उसने उससे मिलने और माफी मांगने और सब कुछ ठीक करने का फैसला कर चुका था.

Advertisement

इसलिए किसी को हमेशा उसके साथ रहना चाहिए. वहीं होश में आते ही माया अनुज के ऊपर उसे छोड़कर ना जाने के लिए चिल्लाती है. यह सच जानने के बाद अनुपमा को झटका लगेगा. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में वह माया को सबक सिखाने सोचेगी या नहीं. लेकिन फैंस को इस प्रोमो को देखने के बाद क्या होगा ये देखना दिलचस्प होगा. 

Advertisement

यह IIFA का समय है, हबीबी!

Featured Video Of The Day
US Deported Indians: अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता Margaret MacLeod से NDTV की खास बातचीत