Anupamaa: चौथी बार पिता बनेगा वनराज! अनुपमा को प्रेग्नेंसी की बात बताएगी काव्या, सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

अनुपमा सीरियल में नया ट्विस्ट आने वाला है, जिसका नया प्रोमो सामने आया है. इसमें काव्या अपनी प्रेग्नेंसी का राज अनुपमा को बताती हुई नजर आएगी.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आएगा नया ट्विस्ट
नई दिल्ली:

Anupamaa Latest Update: टीवी सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक के कारण इन दिनों #MaAn फैंस नाराज नजर आ रहे हैं. जहां अनुज का अनुपमा से रुखा बर्ताव फैंस को परेशान कर रहा है तो वहीं माया का शाह और कपाड़िया परिवार के सेलिब्रेशन में एंट्री करना लोगों को नाराज कर रहा है. इसी बीच सीरियल में कुछ नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आने वाले हैं, जो कि फैंस को हैरान कर देगा. आइए आपको बताते हैं सीरियल के आगे की कहानी...

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि समर और डिंपी की शादी की रस्मों में माया, अनुपमा को नीचा दिखाने और अनुज पर अपना हक जताने की कोशिश करती हुई नजर आएगी. हालांकि अनुपमा हार नहीं मानेगी. दूसरी तरफ, तोषू और किंजल के बीच एक बार फिर बहस देखने को मिलेगी, जिसका कारण एक बार फिर फंक्शन में बवाल होता दिखेगा. 

Advertisement

इसके अलावा काव्या की तबीयत खराब होते और उल्टी करते देख अनुपमा उससे पूछेगी कि क्या वह प्रेग्नेंट है तो काव्या ने हां में सिर हिलाएगी, जिसे सुनकर अनुपमा कहेगी कि कभी-कभी कुछ शब्द जरूर बोलने पड़ते हैं.

Advertisement

सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss

Featured Video Of The Day
Jabalpur Devika Patel News: श्रीमद्भागवत कथा कहने पर विवाद क्यों? देविका पटेल ने क्या कहा?