9 महीने में अनुपमा के दो एक्टर की हो चुकी है मौत, दोनों ने हार्ट अटैक की वजह से गंवाई जान

आज सुबह ऋतुराज सिंह की मौत की खबर ने टीवी इंडस्ट्री में एक शोक की लहर ला दी. खासतौर पर दिल का दौरा पड़ने से होने वाली मौत की बढ़ती संख्या ने लोगों को परेशान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुपमा के इस एक्टर का हुआ निधन
नई दिल्ली:

स्टार प्लस की फेवरेट बहू, बेटी, मां, दोस्त अनुपमा जब अमेरिका गई तो उसकी जिंदगी में बड़े चैलेंज आए. सबसे पहले तो जाते ही उसका सामान चोरी हो गया. इसके बाद पता चला कि जहां वो नौकरी करने पहुंची थी वो रेस्त्रां भी बंद हो चुका था. इसके बाद फिर स्ट्रगल शुरू हुआ नई नौकरी मिली स्पाइस एंड चटनी रेस्त्रां में. इस रेस्त्रां के मालिक ने अनुपमा के टैलेंट पर भरोसा किया और उन्हें काम दिया. ये थे रितुराज सिंह जिनका कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया. पिछले काफी समय से वो शो में नजर नहीं आ रहे थे अब उनकी मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. फैन्य यही कयास लगा रहे हैं कि शायद वो अपनी तबीयत के चलते शो से ब्रेक पर थे लेकिन ये कहना थोड़ा मुश्किल है. फिलहाल उनकी बीमारी को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताई जा रही है. कुछ समय पहले टीवी एक्टर नितीश पांडे का निधन हुआ था. उनकी मौत की वजह भी दिल का दौरा बताया गया था. 

अनुपमा ही नहीं ऋतुराज सिंह के प्रोफाइल में जुड़े हैं ये शो

ऋतुराज सिंह के पॉपुलर शो में तोल मोल के बोल, तहकीकात, बनेगी अपनी बात, कुटुम्ब, कहानी घर घर की, ज्योति, हिटलर दीदी, दीया और बाती हम, सतरंगी ससुराल, आहट, मेरी आवाज ही  पहचान है, त्रिदेवियां, लाडो 2- वीरपुर की मर्दानी,  ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा शामिल हैं. इसके अलावा ऋतुराज ने फिल्मों में भी काम किया. ऋतुराज बद्रीनाथ की दुलहनिया में वरुण धवन के पिता के रोल में थे. इसके अलावा वो सत्यमेव जयते में भी नजर आए और साउथ की फिल्म थुनिवू में भी काम किया था. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म यारियां 2 थी.

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Sariska Tiger Reserve से बाहर आया Tiger, Alwar में Forest Department ने किया काबू