ऋतुराज सिंह के निधन पर इमोशनल हुई टीवी की अनुपमा, रूपाली गांगुली ने फोटो शेयर कर कहा- आपसे बहुत कुछ सीखना बाकी था...

छोटे पर्दे के कई कलाकार सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर कर ऋतुराज सिंह को याद कर रहे हैं. अनुपमा में लीड रोल करने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने भी दिवंगत एक्टर को याद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऋतुराज सिंह के निधन पर इमोशनल हुई टीवी की अनुपमा
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. छोटी पर्दे के मशहूर एक्टर ऋतुराज सिंह का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया है. वह टीवी के मशहूर कलाकारों में से एक थे. वह अनुपमा, दीया और बाती हम और हिटलर दीदी जैसे चर्चित सीरियल में एक्टिंग कर मशहूर हो चुके हैं. ऋतुराज सिंह ने टीवी के अलावा फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुके थे. अचानक उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. छोटे पर्दे के कई कलाकार सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर कर ऋतुराज सिंह को याद कर रहे हैं. अनुपमा में लीड रोल करने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने भी दिवंगत एक्टर को याद किया है. 

रूपाली गांगुली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋतुराज सिंह की तस्वीर शेयर कर पोस्ट में लिखा, 'प्रिय ऋतुराज सर, आपके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना एक सम्मान की बात थी. जैसे एक उत्साही स्टूडेंट को एक टीचर से अपना पसंदीदा सब्जेक्ट सीखने को मिला, जिसने कई अन्य लोगों को पढ़ाया है, मुझे बहुत खुशी हुई. आपने कहा था कि आपने मेरा काम देखा है और फिर भी मैं आपको यह साबित करना चाहती थी कि मैं टेलीविजन के उन दिग्गजों में से एक के बगल में खड़े होकर फ्रेम में अपनी जगह बना सकी, जिन्हें मैंने स्टार बनते होते हुए देखा था.'

Advertisement

रूपाली गांगुली ने आगे लिखा, 'मेरे सीन्स के बाद आपकी मुस्कान और आपके प्रोत्साहन के शब्द मेरे लिए एक रिपोर्ट कार्ड की तरह थे. मैं आपके शब्दों की रोमांचित रहती थी, लेकिन सीखने के लिए और भी बहुत कुछ था सर, यह तस्वीरें मैंने आपकी तब ली थीं जब आपने शेफ कैप पहनी थी. मैं इसे आपको भेजने में देर कर दी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इन्हें यहां स्मृति के रूप में रखा जाएगा. आपकी जीवन कहानियां, विचित्र हास्यबोध, विश्व सिनेमा के बारे में अपार ज्ञान और आपकी प्रतिभा को हमेशा याद किया जाएगा, मेरी अनुपमा के लिए यशपाल सर बनने के लिए धन्यवाद. उन शब्दों के लिए धन्यवाद जिन्होंने अमिट छाप छोड़ी.'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament BREAKING: Pratap Sarangi का Rahul Gandhi पर बड़ा आरोप, 'प्रदर्शन के दौरान मारा धक्का...'