Anupamaa पर फिर टूटने वाला है दुखों का पहाड़, समर के बाद अब इस किरदार की होगी मौत !

अभी तो समर की मौत का ही दुख कम नहीं हुआ है कि शाह परिवार की जिंदगी में एक और ट्रैजेडी होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अनुपमा की जिंदगी में फिर आएगा तूफान
नई दिल्ली:

टीवी शो अनुपमा में फिलहाल समर की मौत और उसके बदले का ट्रैक चल रहा है. शाह परिवार पूरी तरह गम में डूबा हुआ है. उन्हें इस दुख से उबरने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है. इसके ऊपर उनपर एक और दुख आने वाला है. जी हां अनुपमा में फिलहाल इन दोनों परिवारों की जिंदगी में खुशी के पल आने की कोई उम्मीद नहीं है. अभी तो समर की मौत का ही दुख कम नहीं हुआ है कि शाह परिवार की जिंदगी में एक और ट्रैजेडी होने वाली है. अब ये पूरी तरह उस कैरेक्टर को खत्म ही कर देंगे या अस्पताल के चक्कर दिखाए जाएंगे ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा. 

किसे गायब करने की प्लानिंग में हैं मेकर्स

खबर है कि अब अनुपमा के एक्स पति यानी कि वनराज शाह पर खतरा मंडरा रहा है. दरअसल अनुपमा और वनराज समर का मर्डर करने वालो सोनू के पिता सुरेश से टक्कर ले रहे हैं. वहीं सुरेश की कोशिश है कि अनुज कपाड़िया और वनराज शाह इस केस से दूर रहें ताकि उसका बेटा सेफ रहे. वो शाह परिवार को नुकसान पहुंचाने की प्लानिंग कर रहा है ताकि उन्हें धमकी दे सके.

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज अपने घर के बाहर देखता है कि कोई बा और बापू जी को गोली मारने की कोशिश कर रहा था. वह उन्हें बचाने के लिए बीच में कूदता है और इस चक्कर में उसे गोली लग जाती है. अब देखना होगा कि ये वनराज की एग्जिट होगी या कुछ दिन शाह फैमिली को अस्पताल के चक्कर लगाते दिखाया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Session: घायल सांसद से मिलने के बाद क्या बोले BJP नेता जगदंबिका पाल