पहले वनराज गया, अब अनुज कपाड़िया ने छोड़ा शो, क्या रुपाली गांगुली भी अनुपमा से लेंगी विदाई ?

Anupamaa में एक के बाद एक बड़ी एग्जिट देखने को मिल रही हैं. अब एक ऐसा नाम आया है जिसने सबको हैरान कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अनुपमा से अब अनुज कपाड़िया की विदाई
नई दिल्ली:

अनुपमा के सभी फैन्स के लिए चौंकाने वाली खबर है. अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना ने शो छोड़ दिया है. गौरव का किरदार को रुपाली गांगुली के किरदार के साथ काफी पसंद किया जाता था. शो ने अक्टूबर में 15 साल का लीप लिया और कई किरदार अब कहानी का हिस्सा नहीं थे. फैन्स को लगा कि अनुज इसमें होगा क्योंकि वह अनु की जिंदगी का एक अहम किरदार है. लेकिन सेट से दो महीने दूर रहने के बाद फाइनली एक्टर ने आखिरकार बड़ी खबर को कन्फर्म किया है.

गौरव खन्ना ने छोड़ा अनुपमा
ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में गौरव खन्ना ने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि वह अनुपमा में कब लौट रहे हैं. राजन शाही के साथ उनकी शानदार री-एंट्री पर भी चर्चा हुई. हालांकि दो महीने बाद भी बात नहीं बनी. एक्टर ने कहा कि कहानी को आगे बढ़ना था और दो महीने से ज्यादा इंतजार करना समझदारी नहीं थी इसलिए अभी के लिए गौरव के लिए अनुज का चैप्टप बंद हो गया है. लेकिन वह इसे एक शॉर्ट ब्रेक की तरह देखते हैं, न कि एक फुल ब्रेक के तौर पर. अगर कहानी और उनके शेड्यूल की मांग होती है तो एक्टर वापसी करने को तैयार हैं.

Advertisement

गौरव खन्ना से उन अफवाहों के बारे में पूछा गया कि उनका अपनी कोस्टार रुपाली गांगुली के साथ झगड़ा हुआ था. एक्टर ने कहा कि वह इस बदला लेने की भावना से किए जाने वाले इंटरव्यू में शामिल नहीं होते.
अनुपमा स्टार ने कहा, "जो मायने रखता है वह वह काम है जो हमने साथ मिलकर बनाया है. मैंने हमेशा अपने काम पर ध्यान लगाया है और 'एक्शन' और 'कट' से परे जो कुछ भी नहीं."

Advertisement

गौरव खन्ना ने अपने किरदार अनुज कपाड़िया को पसंद करने के लिए अपने फैन्स के प्रति आभार जताया. खन्ना ने खुलासा किया कि शुरुआत में अनुज सिर्फ एक गेस्ट कैरेक्टर थे और उनका तीन महीने का कैमियो था. लेकिन प्यार इतना ज्यादा था कि यह उनके करियर का एक अहम किरदार बन गया.

Advertisement

रुपाली गांगुली भी छोड़ देंगी शो ?

वनराज शाह यानी सुधांशु पांडे के बाद अब गौरव खन्ना ने भी शो से ब्रेक ले लिया है. शो की टीआरपी भी थोड़ी हल्की ही चल रही है. ऐसे में लग रहा है कि कहीं डाउन फॉल देखते देखते रुपाली भी शो से किनारा ना कर लें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Accident: असम की खदान में फंसी हैं ये 9 जिंदगियां