खूबसूरती में अनुपमा से कम नहीं हैं अनुज कपाड़िया की रियल वाइफ, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को देती हैं टक्कर- देखें PHOTOS

टीवी सीरियल 'अनुपमा' में अनुज यानी गौरव खन्ना अनुपमा यानी रूपाली गांगुली के पति बने हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गौरव की असली पत्नी कौन हैं और वह कैसी दिखती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
मिलिए अनुपमा फेम एक्टर गौरव खन्ना की पत्नी से
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल अनुपमा लगातार टीआरपी की रेस में आगे चल रहा है. इस शो का हर किरदार घर-घर में मशहूर है. शो में अनुज कपाड़िया का किरदार निभा रहे गौरव खन्ना के करियर को भी इस शो से नई ऊंचाइयां मिली हैं. शो में अनुज यानी गौरव, अनुपमा यानी रूपाली गांगुली के पति बने हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गौरव की असली पत्नी कौन हैं और वह कैसी दिखती हैं. गौरव खन्ना की पत्नी का नाम आकांक्षा चमोला है जो खुद भी एक टीवी एक्ट्रेस हैं.

इसके अलावा आकांक्षा टीवी सीरियल भाग्य लक्ष्मी, गंगा यमुना जैसे शो में भी नजर आ चुकी हैं. आकांक्षा और गौरव की लव मैरिज है, दोनों ही टीवी से जुड़े हैं, हालांकि जब आकांक्षा ने पहली बार गौरव को देखा था तो उन्होंने उन्हें नहीं पहचाना था.

गौरव अनुभव के मामले में आकांक्षा से सीनियर हैं लेकिन आकांक्षा ने गौरव को नहीं पहचाना था और उन्हें एक्टिंग के टिप्स दे डाले थे.

Advertisement

लुक्स की बात करें तो आकांक्षा बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस भी नजर आती हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर किया करती हैं. ग्लैमर के मामले में आकांक्षा बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती हैं.  

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग