Anupamaa: चौथी बार पिता बनने की खबर सुन वनराज को लगेगा झटका, काव्या के साथ करेगा ऐसा कि फैंस रह जाएंगे हैरान! आएगा नया ट्विस्ट

Anupama Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट प्रोमो में वनराज को काव्या अपनी प्रेग्नेंसी का सच बताने वाली है, जिसे सुनकर उसे गहरा झटका लगेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनुपमा सीरियल में नया ट्विस्ट आने वाला है
नई दिल्ली:

Anupama Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा भले ही टीआरपी चार्ट में टॉप करता है. लेकिन फैंस के बीच इन दिनों अनुज अनुपमा के रिश्ते में आई दूरियों को लेकर काफी नाराजगी है. वहीं डिंपी और समर की शादी के बीच काव्या की प्रेग्नेंसी का धमाका भी जल्द अपकमिंग एपिसोड में दिखने वाला है, जिसे देखकर फैंस भी हैरान रह जाएंगे. वहीं प्रोमो में वनराज को चौथी बार प्रेग्नेंसी का सच पता लगने वाला है. 

अपकमिंग प्रोमो में अनुपमा दूल्हे के परिवार के लिए विशेष बैज तैयार करती हुई नजर आ रही है. वहीं डिंपी कहती नजर आती है कि उनके भविष्य की राह आसान नहीं है, क्योंकि उसे लड़ना तो है लेकिन प्यार से. वहीं बरखा उसे भड़काने कोशिश करती हुई नजर आती है. दूसरी तरफ, काव्या, वनराज को अपने मां बनने की बात बताती है, जिसे सुनकर वनराज चौंक जाता है. 

अनुपमा यह सब देख लेगी और पुलिस में वनराज के खिलाफ शिकायत कर देगी. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा. लेकिन फैंस को प्रोमो देखने के बाद झटका लगेगा.  

मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: "मैं दर्शन करना जारी रखूंगी"

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा