Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा करेगी वनराज को डांस एकेडमी में जॉब ऑफर, काव्या का चढ़ेगा पारा

सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है. काव्य और वनराज की नौकरी जा चुकी है और ऐसे में अनुपमा वनराज को जॉब ऑफर करती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनुपमा अपकमिंग एपिसोड
नई दिल्ली:

टीवी के फेमस सीरियल अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. सीरियल में रोज जबरदस्त ड्रामा चलता है. सीरियल में जहां काव्या के पैरों तले से जमीन खिसक चुकी है वहीं वो अपनी हरकतों से वो बाज नहीं आती है. पिछले एपिसोड में राखी, शाह हाउस में आकर जमकर तमाशा करती है. वही उसे पता चल जाता है कि काव्या और वनराज की नौकरी चली गई है. जिसके चलते वो दोनों को जमकर जलील करती है. वो सबके सामने दोनों की नौकरी जाने का राज खोल देती है.

वहीं दूसरी तरफ राखी द्वारा किए गए खुलासे से सभी के होश उड़ जाते हैं. एक तरफ अनुपमा काव्य की मदत करने की कोशिश करती है लेकिन उसी को खरीखोटी सुनने को मिलती है. इसके आने वाले एपिसोड में जमकर तमाशा होने वाला है. काव्या, अनुपमा के साथ बा और किंजल पर भी खूब गुस्सा करेगी. 

सीरियल के आने वाले एपिसोड में काव्या और वनराज दोनों नौकरी की तलाश में घूमते नजर आएंगे. इसी बीच अनुपमा अगले कुछ दिनों में वनराज को एक जॉब का ऑफर देने वाली है. सीरियल का नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें अनुपमा वनराज को जॉब ऑफर करती हुई दिखाई दे रही है. इस प्रोमों में अनुपमा, वनराज से कहती नजर आ रही है कि, वो उसके डांस एकेडमी में कैफे खोले और अनुपमा की ये बात सुनकर वनराज काफी खुशी होता है. ये शो दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाला है.

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC