Video: फूल बरसाकर अनुपमा का स्वागत करता दिखा अनुज, फैन्स बोले- आ गए अच्छे दिन

टीवी शो अनुपमा में समर की शादी के साथ-साथ अनुज और अनुपमा के रिश्ते की दूरियां भी खत्म होती नजर आ रही हैं. फिलहाल यह लेटेस्ट वीडिया काफी वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
एक होने वाले हैं अनुपमा और अनुज
नई दिल्ली:

अनुपमा को टीआरपी चार्ट में टॉप पर बनाए रखने वालों में अगर आप भी शामिल हैं तो बधाई हो...ये खबर आपके लिए ही है. बधाई इसलिए क्योंकि जल्द ही आपको अपनी फेवरेट जोड़ी यानी कि अनुज और अनुपमा का रिश्ता सुधरता हुआ दिखेगा. जैसा कि आप देख ही रहे हैं कि इन दिनों समर की शादी का सीन चल रहा है...इस बीच अनुज भी अनुपमा के साथ दूरियां खत्म करने की कोशिश कर रहा है. आने वाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि अनुज फूलों से अनुपमा को स्वागत करने वाला है. 

वीडियो देखकर तो ऐसा लग रहा है कि अनुपमा एक बार फिर कपाड़िया मैनशन में एंट्री लेने वाली है. ट्विटर पर शेयर किए जा रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुज पत्नी अनुपमा पर फूल बरसाता है. उसने सीढियां तक फूलों से सजा रखी हैं. अनुपमा को अंदर बुलाते हुए अनुज कहता है...अनुज का सबकुछ हमेशा अनु का रहेगा....आओ अनुपमा ये घर और यहां का सबकुछ तुम्हारा इंतजार कर रहा है. अनुपमा भी इमोशनल होते हुए आगे बढती है.

Advertisement
Advertisement

फैन्स कह रहे हैं अब घर मत छोड़ना अनुपमा

अनुज और अनुपमा की जोड़ी को छोटे पर्दे का शाहरुख और काजोल कहने वाले फैन्स का कहना है कि अब अनुपमा को घर नहीं छोड़ना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, अनुपमा बहुत हो गया रोना-धोना अब कुछ भी हो जाए घर से मत निकलना. एक यूजर ने लिखा, अनुज को अब किसी के लिए मत छोड़ना. एक यूजर ने लिखा, कब से इस दिन का इंतजार था. पिछले काफी दिनों से माया का जो ड्रामा चल रहा था उससे लोग काफी नाखुश दिख रहे थे. ये नाराजगी सोशल मीडिया पर भी साफ दिख रही थी. एक यूजर ने लिखा, काफी समय बाद अनुपमा देखा...ऐसा लगा कि पता नहीं राइटर्स क्या सोच रहे हैं. कुछ भी सेंसिबल नहीं लगा. जब अनुज और अनुपमा एक दूसरे को प्यार करते हैं और कोई गलत फहमी नहीं है तो अनु माया से इन्सिक्योर क्यों है?

Advertisement

पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article