अनुपमा के सेट पर लगी भीषण आग, प्रोडक्शन हाउस ने आग की वजह को लेकर कह डाली ये बात

टीवी का धमाकेदार सीरियल अनुपमा, जिसने दर्शकों के दिलों-दिमाग में अपनी छाप छोड़ी हुई है. हाल ही में अनुपमा के सेट पर भीषण आग लग गई जो काफी भयानक थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुपमा के सेट पर लगी भीषण आग, प्रोडक्शन हाउस ने जारी किया बयान
नई दिल्ली:

टीवी का धमाकेदार सीरियल अनुपमा, जिसने दर्शकों के दिलों-दिमाग में अपनी छाप छोड़ी हुई है. हाल ही में अनुपमा के सेट पर भीषण आग लग गई जो काफी भयानक थी. सेट पर चारों ओर बस काला धुआं ही देखने को मिला. हादसे पर सीरियल के प्रोड्यूसर राजन शाही और उनकी प्रोडक्शन टीम ने बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने घटना की पूरी जानकारी दी. बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 5 बजे सेट पर भयानक आग लग गई. राहत की बात ये थी कि वहां कोई कलाकार मौजूद नहीं था और अन्य क्रू मेंबर भी सुरक्षित निकले. 

प्रोड्यूसर राजन शाही ने अपने लिखित बयान में कहा है कि आज सुबह अनुपमा के सेट पर एक बहुत बड़ी घटना घटी. आग लग गई, लेकिन भगवान के कृपया से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा,रविवार को कोई शूटिंग नहीं थी. घटना के समय सेट पर कोई यूनिट सदस्य मौजूद नहीं था. केवल सुरक्षा कर्मी और सेट स्टाफ थे, जो सभी सुरक्षित हैं. किसी भी जानवर को कोई हानि नहीं पहुंची, और उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया. फायर डिपार्टमेंट और संबंधित प्राधिकरण इस घटना की जांच कर रहे हैं, खासकर क्योंकि उस समय सेट पर शूटिंग नहीं हो रही थी और मुख्य बिजली सप्लाई भी बंद थी. आग लगने का सही कारण अभी भी पता लगाया जा रहा है. 

उन्होंने आगे लिखा, 'हमें यह भी जानकारी मिली है कि कुछ लोग इस घटना को लेकर झूठी और भ्रामक खबरें फैला रहे हैं. हम सभी से निवेदन करते हैं कि किसी भी अफवाह या अपुष्ट खबर पर विश्वास न करें. कृपया केवल हमारे द्वारा जारी की गई आधिकारिक और पुष्ट जानकारी का ही भरोसा करें.' राजन शाही ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'हम अपने सभी वरिष्ठ सहयोगियों, इंडस्ट्री के साथियों और शुभचिंतकों का दिल से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने अपना समर्थन और चिंता जताई. आपका प्रोत्साहन हमारे लिए बहुत मायने रखता है और हम स्टार प्लस के भी आभारी हैं, जिन्होंने इस समय हमारा साथ दिया.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mukhtar Ansari के छोटे बेटे उमर अंसारी गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला? | UP News | BREAKING NEWS