'अनुपमा' का सौतेली बेटी पर पलटवार, रुपाली गांगुली ने किया मानहानि का केस, बिग बॉस की कंटेस्टेंट ने भेजा नोटिस

अनुपमा सीरियल एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के आरोपों पर तगड़ा रिएक्शन दिया है और उन्होंने मानहानि का दावा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी पर किया मानहानि का दावा
नई दिल्ली:

अनुपमा सीरियल से टीवी पर राज करने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की पर्सनल लाइफ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. इसका कारण उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा है, जिन्होंने उनके चरित्र पर सवाल उठाए हैं. इतना ही नहीं हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस के बेटे के नाजायज होने की भी बात की थी. इसके कारण रुपाली गांगुली के सब्र का बांध टूट गया है और उन्होंने उनके चरित्र और निजी जीवन को 'बदनाम' करने के लिए और ईशा द्वारा 'झूठे और नुकसानदेह बयानों' के जवाब में और उनकी प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए मानहानि का एक नोटिस भेजा है, जिसमें बताया गया है कि वह 50 करोड़ रुपये का मुआवजा मांग रही हैं. यह नोटिस गांगुली की वकील सना रईस खान ने भेजा, जो कि बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं. 

नोटिस में कहा गया है कि रूपाली गांगुली मेंटल ट्रॉमा से गुज़रीं, जिसके कारण उन्हें मेडिकल हेल्प लेनी पड़ी और उन्हें सेट पर अपमानित किया गया और प्रोफेशनली कई मौके उन्होंने खो दिए. इसमें यह भी कहा गया है कि गांगुली 'गरिमापूर्ण चुप्पी' बनाए रखना चाहती थीं, लेकिन जिस तरह से उनके और अश्विन वर्मा के 11 वर्षीय बेटे को घसीटा गया, उसके कारण उन्हें मानहानि का नोटिस देने के लिए मजबूर होना पड़ा.

उन्होंने अपने वकील के माध्यम से 50 करोड़ रुपए का मुआवजा मांगा है, जिसे उनकी सौतेली बेटी को चुकाना होगा. उन्होंने तुरंत बिना शर्त पब्लिकली माफी मांगने की भी मांग की है, ऐसा न करने पर गांगुली ने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है. 

नोटिस में साफ किया गया है कि अपनी दूसरी पत्नी ईशा वर्मा की मां से अलग होने से पहले 12 साल तक अश्विन वर्मा और रुपाली गांगुली दोस्त थे. इतना ही नहीं यह भी कहा गया कि एक्ट्रेस ने वर्मा के साथ मिलकर ईशा को फोटोशूट के मौके भी दिए और ऑडिशन के लिए खास व्यवस्था करके एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जगह दिलाने में मदद करने की कोशिश की थी. 

गौरतलब है कि हाल ही में ईशा वर्मा ने रुपाली गांगुली पर कई गंभीर आरोप लगाए और बताया कि उनके पिता के शादीशुदा होते हुए एक्ट्रेस का उनके पिता के साथ अफेयर चल रहा था. जबकि उन्होंने एक्ट्रेस के बेटे को भी नाजायज का टैग हाल ही में दिया था, जिसके कारण रुपाली गांगुली का गुस्सा बढ़ गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pappu Yadav की भरी सभा में फिर बेइज्जती? | Rahul Gandhi के काफिले से उतारे गए | Bihar Elections 2025