इन दिनों टीवी पर 'अनुपमा' (Anupamaa) शो ने धूम मचा दी है. रुपाली गांगुली ने अपने किरादर से दर्शकों का दिल जीत लिया है. उन्हें आज घर-घर में लोग अनुपमा के नाम से जानते हैं. इतना ही नहीं टीवी टीआरपी लिस्ट में भी अनुपमा शो बाजी मार रहा है. इस बात में कोई शक नहीं है कि जब से शो में अनुज कपाड़िया की एंट्री हुई है तब से शो फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज दे रहा है. इसी बीच अनुपमा और अनुज का एक डांस वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों की केमिस्ट्री दखने लायक है.
दोनों ने किया रोमांटिक डांस
अनुपमा (Anupamaa Video) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में अनुपमा यानी की रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और अनुज कपाड़िया यानी कि गौरव खन्ना दोनों ही रोमांटिक डांस करते दिखाई दे रहे हैं. बैकग्राउंड में पॉपुलर गाना 'दो दिल मिल रहे हैं' बज रहा है. इस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को दीवाना मना रही है. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके-चुपके वहीं दूसरे यूजर ने कहा- वाह इसी का इंतजार था.
अनुपमा शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट
सीरियल की बात करें तो अनुपमा सीरियल में एक बार फिर बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रह है. इस बार काव्या वनराज से बदला लेने के लिए घरेलू हिंसा का केस करने की धमकी देती है. इस बात ने घरवालों को परेशान कर दिया है. वहीं दूसरी ओर अनुज की लाइफ में भी एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.