अनुपमा के अनुज कपाड़िया नहीं ये एक्ट्रेस कहेंगी शो को अलविदा! कभी शादी के बाद एक्टिंग से लेना चाहती थीं ब्रेक

अनुज कपाड़िया का रोल निभाने वाले गौरव खन्ना के अनुपमा सीरियल को अलविदा कहने के बाद एक और एक्टर के शो छोड़ने की खबरें सामने आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुपमा सीरियल को अलविदा कह सकती हैं मदालसा शर्मा
नई दिल्ली:

रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा सीरियल में बीते कुछ दिनों से अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना के शो छोड़ने की खबरें जोरों पर है. हालांकि प्रोड्यूसर राजन शाही ने इन खबरों को केवल अफवाह बताया था. वहीं अब नया अपडेट सामने आया है कि गौरव खन्ना नहीं बल्कि सीरियल में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अलविदा कहने वाली हैं. हालांकि अभी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई हैं. लेकिन इस न्यूज से फैंस को जरुर तगड़ा झटका लगने वाला है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो मदालसा शर्मा सीरियल को अलविदा कह सकती हैं. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स ने इन खबरों को केवल अफवाह बताया है. गौरतलब है कि लीप के बाद से काव्या के रोल में मदालसा शर्मा को कम देखा गया है. वहीं इन दिनों वह शो से गायब ही नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं उनके सोशल मीडिया अपडेट को देखें तो वह इन दिनों पति मिमोह चक्रवर्ती के साथ वेकेशन पर हैं, जिसकी वह तस्वीरें शेयर करती हुई नजर आ रही हैं. 

गौरतलब है कि मदालसा शर्मा ने 16 साल की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा था. जबकि साल 2018 में उन्होंने मिमोह चक्रवर्ती के साथ शादी की थी. जबकि अनुपमा सीरियल में काव्या का किरदार निभाकर उन्हें काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई. हालांकि अगर वह शो छोड़ती हैं तो फैंस को काफी निराशा होने वाली है. 

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026: Jalgaon में मतगणना केंद्र के बाहर Shiv Sena UBT समर्थकों ने की तोड़फोड़