वनराज शाह की फिर होगी टीवी पर वापसी! अनुपमा नहीं इस शो में दिखेगा नया अंदाज, फैंस बोले- हम तो जरुर देखेंगे

अनुपमा में वनराज बनकर सालों तक फैंस को एंटरटेन करने वाले सुधांशु ने अनुपमा को छोड़ने के बाद जबरदस्त कमबैक किया है. नए शो में वो ज्यादा स्टाइलिश और एनर्जेटिक दिखाई देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
vanraj shah Come Back: अनोखे अंदाज में कमबैक कर रहा है अनुपमा का वनराज शाह
नई दिल्ली:

मशहूर टीवी सीरियल अनुपमा में वनराज का रोल निभाकर घर घर में पहचान बनाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे टीवी पर जबरदस्त कमबैक कर रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले ही साल सुधांशु ने अनुपमा सीरियल को छोड़कर अपने फैंस को चौंका दिया था. कहा जा रहा है कि सुधांशु इस सीरियल को काफी सालों से कर रहे थे औऱ उनको लग रहा था कि अब सीरियल में उनके लिए कुछ खास नहीं बचा है. ऐसे में अपने करियर को नया मोड़ देने के लिए सुधांशु ने अनुपमा सीरियल को बाय बाय कह दिया था. कई दिनों तक सुधांशु के बारे में कोई खबर नहीं आई लेकिन अब उनके कमबैक की खबर ने उनके फैंस को उत्साहित कर दिया है.

खबर है कि सुधांशु पांडे ने टीवी पर कमबैक करने वाले है और वो जल्द ही टीवी शो वागले की दुनिया में नजर आएंगे. इस शो में उनके किरदार का नाम रॉकी होगा और अपने नाम की तरह की सुधांशु इस सीरियल में रॉकिंग परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

कहा जा रहा है कि वागले की दुनिया में एंट्री करने वाला रॉकी अपने हाव भाव और स्टाइल से मेन कैरेक्टर राजेश के मन में जलन पैदा करेगा. रॉकी ऐसा रॉक्स्टार है जिसका कंसर्ट मिस होने पर सखी के साथ साथ अथर्व भी काफी दुखी फील करेगा. रॉकी वागले के परिवार में वंदना के जरिए एंट्री मारेगा क्योंकि वंदना उसके कॉलेज की दोस्त है.

Advertisement

आपको बता दें कि वागले की दुनिया में एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी अपने रोल से लोगों को दीवाना बना रही हैं. ऐसे में सुधांशु की जबरदस्त एंट्री कई नए ट्विस्ट लेकर आएगी. सुधांशु के लिए ये रोल इसलिए भी अहम होगा क्योंकि अनुपमा से अलग इस शो में वो यंग दिख रहे हैं. उनकी एनर्जी और स्टाइल इस शो में जान डाल देगा. हालांकि सुधांशु टीवी पर एक्टिव हैं लेकिन वो बॉलीवुड में भी अच्छा काम कर चुके हैं. उन्हें राधे,जर्सी, बाईपास रोड जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Salman Khan NDTV Exclusive: 'मैं कहां Superstar हूं....' सलमान खान से 'Sikandar' को लेकर खास बातचीत
Topics mentioned in this article