Ankita Lokhande-Vicky Jain Wedding: अंकिता की शादी कि रस्में शुरू, फैंस बोले- रब ने बना दी जोड़ी

Ankita Lokhande-Vicky Jain Wedding: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Ankita Lokhande-Vicky Jain Wedding: अंकिता लोखंडे की शादी कि रस्में शुरू
नई दिल्ली:

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. इन दिनों टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में हैं. पिछले दिनों श्रद्धा आर्या की शादी ने खूब वाहवाही लूटी थी वहीं अब अंकिता लोखंडे के सात फेरे लेने का समय आ गया है. जी हां शादी के पहले अंकिता की कुछ शादी कि रस्मों की तस्वीरें सामने आईं हैं जो सोशल मीडिया पर छा गई हैं. 


हाल ही में अंकिता ने अपने होने वाले हसबैंड के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं. जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. हरे रंग की साड़ी में अंकिता का लुक देखने लायक है. तस्वीरों में वे कई अलग-अलग पोज देती दिखाई दे रही हैं. उनके साथ विक्की जैन भी नजर आ रहे हैं. इस तस्वीरों को देखते ही फैंस भी बोले- वाह रब ने बना दी जोड़ी वहीं विक्की जैन ने भी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं जिन्हें शेयर करते हुए वे मराठी में लिखते हैं- आई लव अस पर अभी पिक्चर आनी बाकी हैं मेरे दोस्त. 

Advertisement
Advertisement

 अंकिता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों 'पवित्र रिश्ता 2' में नजर आ रही हैं. इस शो में वे शहीर शेख के साथ दिखाई दे रही हैं. बता दें कि पवित्र रिश्ता के पहले सीजन को भी फैंस द्वारा कापी प्यार मिला था. जिसके बाद पवित्र रिश्ता सीरियल के सीजन 2 की शुरुआत की गई. वहीं अंकिता की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी से फिल्मों में कदम रखा है. इसके अलावा बाघी 3 में भी उन्होंने काम किया है. 

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में आग, 6 तस्वीरों से समझिए कैसे टली अनहोनी | India@9