अंकिता लोखंडे ने पहना हिजाब तो भड़के फैंस, बोले- बुद्धि ...

इन दिनों अंकिता लोखंडे अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अंकिता लोखंडे ने पहना हिजाब
नई दिल्ली:

छोटे पर्दे के सबसे मशहूर चेहरों में से एक अंकिता लोखंडे एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार अपने वायरल वीडियो के लिए. डेली सोप पवित्र रिश्ता में अपनी प्रतिष्ठित भूमिका और बॉलीवुड फिल्मों में अपने प्रभावशाली परफॉर्मेंस के लिए जानी जाने वाली अंकिता लोखंडे लगातार फैंस की पसंदीदा रही हैं. इन दिनों अंकिता लोखंडे अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है. ऑनलाइन खूब शेयर किए जा रहे इस वीडियो में अंकिता लोखंडे एयरपोर्ट पर एक खूबसूरत व्हाइट कैजुअल आउटफिट में नजर आ रही हैं.

हालांकि, उनके व्हाइट हिजाब ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अभिनेत्री ने इस लुक को बड़ी ही सहजता से कैरी किया है और फैंस उनके वीडियो को देखने के बाद वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ ने उनके हिजाब की तारीफ की तो कुछ ने अंकिता लोखंडे को ट्रोल किया है.

Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'बुद्धि भ्रष्ट हो गई है.' दूसरे ने लिखा, 'पागल औरत.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किए हैं. आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस 17 में भाग लिया, जहां वह फाइनलिस्ट में से एक बनकर उभरीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अंकिता लोखंडे को आखिरी बार लाफ्टर शेफ्स सीजन 1 में देखा गया था.फैंस अब उनके अगले प्रोजेक्ट की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bangkok Earthquake: ध्वस्त हुई इमारत में अब भी फंसे 100 लोग, रेस्क्यू जारी | NDTV Ground Report