अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बने 'Smart Jodi', एक्ट्रेस बोलीं- सच्चे थे इसलिए जीते 

स्टार प्लस के पॉपुलर रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी को अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अंकिता और विक्की बने 'स्मार्ट जोड़ी' के विनर
नई दिल्ली:

स्टार प्लस के पॉपुलर रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी को अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने जीत लिया है. जी हां, अंकिता लोखंडे और उनके बिजनेसमैन पति विक्की जैन ने स्मार्ट जोड़ी का खिताब आखिरकार अपने नाम कर लिया. बेहद ही कम समय में कपल दर्शकों का फेवरेट बन गया था. इतना ही नहीं, यह टीवी शो लोगों के बीच पॉपुलर भी खूब हुआ. पिछले साल दिसंबर के महीने में विक्की और अंकिता शादी के बंधन में बंधे थे. ऐसे में वे अब इस शो को जीतकर बहुत खुश हैं. अंकिता लोखंडे ने शो जीतने के बाद अपने और विक्की जैन के रिश्ते को लेकर कई बातें साझा कीं. अंकिता के मुताबिक, वे यह शो इसलिए जीत पाए क्योंकि वे सच्चे थे.

शो को जीतने के बाद अंकिता लोखंडे ने ई टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, "यह शो विक्की के साथ समय बिताने पर था, वह अधिकतर बिलासपुर में रहते हैं और मैं मुंबई में. यह हम दोनों के लिए एक नई शुरुआत थी और इस शो का हिस्सा बनकर हमने खूब मजे किए. हमने पिछले कुछ महीनों में एक दूसरे के बारे में बहुत कुछ सीखा है". अंकिता आगे कहती हैं, "वह इस शो में बहुत अच्छे थे. मुझे पता चला कि विक्की के अंदर भी वही कॉम्पिटेटिव स्पिरिट है, जो मेरे अंदर है, असल में वह मुझसे बेहतर हैं. मुझे लगा था विक्की कैमरा के सामने शर्माएंगे लेकिन वह एक परफेक्ट एंटरटेनर थे".

बता दें, स्मार्ट जोड़ी के खिताब के साथ-साथ विक्की जैन और अंकिता लोखंडे को 25 लाख का कैश प्राइज भी इनाम के तौर पर मिला है. शो में अंकिता-विक्की के अलावा बलराज-दीप्ति और भाग्यश्री-हिमालय दसानी टॉप 3 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए थे. गौरतलब है कि शो की शुरुआत से ही कुछ लोग यह मानकर चल रहे थे कि अंकिता और विक्की ही शो की ट्रॉफी को अपने नाम करेंगे.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | क्या सोनम वांगचुक ने हिंसा के लिए उकसाया? | Leh Protest | Bharat Ki Baat Batata Hoon