अंकिता की हार से नाराज दिखीं उनकी जेठानी रेशू जैन, कहा- 'ये बहुत गलत हुआ, डिसीजन को बताया अनफेयर'

Ankita Lokhande eliminated: टीवी की संस्कारी बहु अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 की विनर नहीं बन पाई और नंबर चार पर रही, ऐसे में उनकी इस हार पर उनकी जेठानी का क्या कहना है आइए हम आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
अंकिता लोखंडे की हार से नाराज उनकी जेठानी ने कह दी ये बड़ी बात
नई दिल्ली:

Ankita Lokhande Eliminated: बिग बॉस 17  की ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी को मिली. मुनव्वर को फैंस का भरपूर प्यार मिला और इसलिए वो बिग बॉस के सीजन 17 के विनर बन गए. हालांकि फैंस अंकिता लोखंडे के घर से बाहर हो जाने से काफी नाराज हैं  और अलग-अलग तरीकों से अपने नाराज की जाहिर भी कर रहे हैं. दरअसल फैंस को उम्मीद थी कि अंकिता बिग बॉस 17 की विनर बनेंगी. ऐसे में मुनव्वर की जीत और अंकिता की हार परिवार को कुछ खास रास नहीं आ रही है. अंकिता लोखंडे की जेठानी रेशू जैन ने रिजल्ट आने के बाद जो कहा उसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो बिग बॉस में हुए विनर के फैसले से काफी नाराज हैं. रेशू जैन ने कमेंट किया और कहा कि ये बहुत ही अनफेयर और गलत डिसीजन है,आइए आपको बताते हैं रेशू ने और क्या कुछ कहा.  

अंकिता की हार पर क्या बोली उनकी जेठानी 

अंकिता लोखंडे की जेठानी रेशू जैन बिग बॉस 17 के फाइनल में शरीक होने के लिए वहां आई थीं. इसके बाद जब वो अपनी गाड़ी में बैठी हुई थीं तब उनसे पैपराजी ने पूछा कि अंकिता की हार पर वो क्या कहेंगी, तो उन्होंने कहा कि ये बहुत ही गलत है अंकिता को पहले या दूसरे नंबर पर होना चाहिए था. इसके बाद जब उनसे मन्नारा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने किसी भी प्रकार का जवाब देने से इनकार कर दिया. सोशल मीडिया पर अंकिता की जेठानी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 38 हज़ार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.

Advertisement

यूजर्स बोले -जैसे को तैसा 

सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे की जेठानी का वीडियो जैसे ही शेयर किया गया लोगों ने इस पर ढेर सारे कमेंट करना शुरू किया. एक यूजर ने लिखा कि पहली बार जनता के फैसले पर प्यार आ रहा है. एक यूजर ने लिखा अंदर से लड्डू फूट रहे हैं मेरे भी. एक अन्य यूजर ने लिखा कि अंकिता सही जा रही थी पर सही मोमेंट पर बैलेंस चला गया विक्की और अंकित के बीच में अनबन होने से. बता दें कि अंकिता लोखंडे टॉप 3 में भी अपनी जगह नहीं बना पाई और बिग बॉस 17 में वह चौथे नंबर पर रही. ट्रॉफी जीत नहीं पाने का दुख अंकिता के चेहरे पर साफ नजर आया, जब वो अपनी मां के साथ कार से निकली तो उनके चेहरे पर मायूसी साफ दिख रही थी. मुनव्वर फारूकी के अलावा दूसरे नंबर पर अभिषेक कुमार और तीसरे नंबर पर मन्नारा चोपड़ा रहीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका