अंकिता लोखंडे के पिता का निधन, 68 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

अंकिता लोखंडे के पिता शशिकांत लोखंडे का निधन हो गया है. उन्होंने 12 अगस्त को आखिरी सांसें लीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अंकिता लोखंडे और उनके पिता
नई दिल्ली:

अंकिता लोखंडे के पिता शशिकांत लोखंडे का निधन हो गया है. उन्होंने 12 अगस्त 2023 को आखिरी सांसें लीं. उनके निधन की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. वह 68 साल के थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार 13 अगस्त 2023 को सुबह 11 बजे ओशिवारा श्मशान घाट पर किया जाएगा. वह पिछले कुछ समय से बीमार थे. अंकिता और उनके पति विक्की जैन ने इस बारे में अभी कोई कमेंट नहीं किया है. अंकिता अपने पिता के बेहद करीब थीं और हाल में फादर्स डे पर उन्होंने पापा के लिए एक बेहद प्यारी पोस्ट लिखी थी.

क्या थी अंकिता की पोस्ट ?

पाप के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा, "मेरे पहले हीरो...मेरे डैडी को हैप्पी फादर्स डे. मैं आपके लिए जो महसूस करती हूं उसे बताया नहीं जा सकता लेकिन मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. जब मैं बच्ची थी तो मैंने आपको कई चीजों के लिए संघर्ष करते देखा था. आपने हमेशा मुझे उड़ने के लिए पंख दिए और मुझे वह करने को कहा जो मैं बनना चाहती थी. मैं जो कुछ भी हूं यह आपका सपोर्ट और ताकत है. मुझे याद है जब मैंने मुंबई में अपने सफर की शुरुआत की थी और कभी-कभी जब मेरे पास देने के लिए किराया नहीं होता था तो चाहे आपके जीवन में कुछ भी चल रहा हो आपने वह सब कर दिखाया. क्योंकि आपने मेरे सपनों पर विश्वास किया था. मैं हूं और मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगी..मुझे आपकी बेटी होने पर बहुत गर्व है..आपको प्यार करती हूं पापा हमेशा और हमेशा के लिए हमेशा. हैप्पी फादर्स डे पा. आपकी राजराजेश्वरी (एसआईसी)."

Featured Video Of The Day
"The Chola Tigers" किताब पर Amish Tripathi से खास बातचीत, जानिए भारतीय इतिहास की अनकही कहानियां