अंकिता लोखंडे ने सुनाई आपबीती, बताया कैसे बॉलीवुड नहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का हुईं शिकार

अंकिता लोखंडे ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है, जिससे जानने के बाद फैंस भी हैरान हो सकते हैं. अंकिता लोखंडे को कास्टिंग काउच का सामना बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में करना पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कास्टिंग काउच को लेकर अंकिता लोखंडे का बड़ा खुलासा
नई दिल्ली:

अंकिता लोखंडे टीवी की मशहूर एक्ट्रेस में से के हैं. पिछले साल उन्होंने सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में हिस्सा लिया था. इस शो में अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन के साथ एंट्री ली थी. बिग बॉस 17 खत्म होने के बाद एक्ट्रेस अक्सर इंटरव्यू के जरिए अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करती रहती हैं. इस बीच अंकिता लोखंडे ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है, जिससे जानने के बाद फैंस भी हैरान हो सकते हैं. अंकिता लोखंडे को कास्टिंग काउच का सामना बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में करना पड़ा है.

अंकिता लोखंडे ने हाल ही में हाउटरफ्लाई से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बताया. कास्टिंग काउच पर बात करते हुए पवित्र रिश्ता की एक्ट्रेस ने कहा है कि वह 10 बार कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी है, जिसके लिए वह काफी अफसोस महसूस करती हैं. अंकिता लोखंडे ने कहा, 'मैंने साउथ फिल्म में ऑडिशन दिया था. मुझे कॉल आया कि आप साइन करने आ जाओ. मैं बहुत खुश थी तो मैंने अपनी मां को बोला कि मैं साइन करके आती हूं. मुझे भी डाउट था कि इतनी आसानी से कैसे हुआ ?

Advertisement

अंकिता लोखंडे आगे कहा, 'जब मैं साइन करने गई तो सिर्फ मुझे अंदर बुलाया और मेरी कोऑर्डिनेटर को रुकने के लिए कहा. मुझे बोला गया कि आपको समझौता करना होगा. मैं उस वक्त सिर्फ 19 साल की थी. तभी मेरा हीरोइन बनने वाले फेज चल रहा था. मैंने स्मार्ट खेला और दोबारा पूछा तो उन्होंने मुझसे कहा है कि आपको प्रोड्यूसर के साथ सोना पड़ेगा. मैंने उनको बोला कि लगता है कि आपके प्रोड्यूसर को टैलेंट की जरूरत नहीं है. उन्हें ऐसी लड़की चाहिए जो उनके साथ सो सके. मैं उस तरह की नहीं हूं. इसलिए मैं इसे छोड़ती हूं.' इसके अलावा अंकिता लोखंडे ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla