अंकिता लोखंडे हुई रोमांटिक, पति विक्की जैन के लिए यूं जताया प्यार

अंकिता लोखंडे ने इंस्टा पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नई नवेली दुल्हन की तरह दिख रही हैं. उन्होंने सिंदूर और बिंदी लगाया है और गले में मंगलसूत्र पहना है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अंकिता लोखंडे हुई रोमांटिक
नई दिल्ली:

अंकिता लोखंडे की शादी जब से विक्की जैन से हुई है, अंकिता सोशल मीडिया पर काफी रोमांटिक फोटो वीडियोज शेयर करने लगी हैं. अंकिता ने इंस्टा पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नई नवेली दुल्हन की तरह दिख रही हैं. उन्होंने सिंदूर और बिंदी लगाया है और गले में मंगलसूत्र पहना है. वीडियो के लिए वह पोज देती हुई नजर आ रही हैं और उन्होंने कैप्शन में लिखा है, कोई कैप्शन नहीं सोच पा रही, मुझे लगता है कि यह गाना बहुत कुछ कहता है. वीडियो के बैकग्राउंड में सॉन्ग चल रहा है, आपके प्यार में हम संवरने लगे....

अंकिता अपने फैन्स के साथ लगातार नए पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में वह होली पार्टी में पति विक्की जैन पर गुस्से में बरसती हुई देखी गई थीं. लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दिया है. इस वीडियो में विक्की जैन बताते हुए नजर आ रहे हैं कि आखिर क्यों वे और अंकिता 'मेड फॉर इच अदर' कपल हैं. 

इन दिनों अंकिता लोखंडे और विक्की जैन स्टार प्लस के नए शो 'स्मार्ट जोड़ी' में देखे जा रहे हैं. इस शो के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे शो के थीम 'मेड फॉर इच अदर' पर बात करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में विक्की बता रहे हैं कि आखिर क्यों अंकिता और उनकी जोड़ी एक दूजे के लिए बनी है. वीडियो में विक्की खुद को 'बॉय अंकिता' और अंकिता को 'लेडी विक्की' कहते हुए भी देखे जा सकते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता लोखंडे इसके कैप्शन में लिखती हैं, "हमें शब्दों की जरूरत नहीं. हम बस एक दूसरे को देखते हैं और हंसते हैं या फिर नहीं हंसते हैं". 

अंकिता लोखंडे के इस वीडियो पर फैन्स के भी ढेरों कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. लोग वीडियो पर फायर और दिल इमोजी बनाकर भी प्यार बरसा रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में अंकिता और विक्की की शादी हुई है. 
 

Featured Video Of The Day
Ram Mandir Dhwajarohan Ceremony: अलग 'ध्वजा' क्यों फहरा रहे Akhilesh Yadav?