Ankita Lokhande Bachelorette: अंकिता की बैचलरेट में नजर आईं उनकी सभी दोस्त, इस लुक में दिखीं पवित्र रिश्ता की ‘अर्चना’

अंकिता लोखंडे ने अपनी शादी की तैयारी बैचलरेट पार्टी से शुरू कर दी है. हाल ही में अंकिता ने एक बैचलरेट पार्टी रखी, जिसमें उनकी सभी दोस्ती नजर आईं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अंकिता लोखंडे ने थ्रो की बैचलरेट पार्टी
नई दिल्ली:

अंकिता लोखंडे ने अपनी शादी की तैयारी बैचलरेट पार्टी से शुरू कर दी है. हाल ही में अंकिता ने एक बैचलरेट पार्टी रखी, जिसमें उनकी सभी दोस्ती नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपनी सभी करीबी दोस्तों को अपने बैचलरेट में इनवाइट किया था. अंकिता के बैचलरेट पार्टी की फोटोज और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं, जिसे कि फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं. अंकिता ने अपने बैचलरेट के लिए एक शॉर्ट पर्पल कलर की ड्रेस को चुना था, जिसमें वे बहुत ग्लैमरस लग रही थीं.

अंकिता लोखंडे की बैचलरेट पार्टी में टीवी इंडस्ट्री की कई मशहूर अभिनेत्रियां नजर आईं. रश्मि देसाई, सृष्टि रोड़े, मृणाल ठाकुर, माही विज, अमृता खानविलकर को अंकिता की बैचलरेट पार्टी में देखा गया. इस दौरान अंकिता की मां भी उनके साथ नजर आईं. अंकिता लोखंडे ने अपनी बैचलरेट में एक बहत ही प्यारा केक भी कट किया. सोशल मीडिया पर अंकिता के फैन्स उनकी इन तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. साथ ही वे उन्हें शादी की बधाई भी दे रहे हैं. यूजर्स की ढेरों प्रतिक्रियाएं भी उनकी इन तस्वीरों पर देखने को मिल रही हैं.

बता दें, अंकिता लोखंडे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी कर रही हैं. विक्की जैन से पहले अंकिता दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थीं. एक लंबे अरसे तक साथ रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हुआ था. अंकिता और सुशांत की पहली मुलाकात टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के सेट पर हुई थी. इसमें अंकिता ने ‘अर्चना' और सुशांत ने ‘मानव' का किरदार निभाया था.

ये भी देखें: अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया