Ankita Lokhande ने 'जब तक है जा'न सॉन्ग पर झूमकर किया डांस, Video में यूं दिये जबरदस्त एक्सप्रेशंस

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का एक वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह 'जब तक है जान' सॉन्ग पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने किया 'जब तक है जान' सॉन्ग पर जबरदस्त डांस
नई दिल्ली:

टीवी से बॉलीवुड तक पहुंचने वाली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपने डांस और अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के कारण अकसर अंकिता लोखंडे खूब चर्चा में भी बनी रहती हैं. उनका एक वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह जब तक है जान सॉन्ग पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में अंकिता लोखंडे स्काईब्लू ड्रेस पहने और गॉगल्स लगाए दिखाई दे रही हैं. 

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 40 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता लोखंडे ने लिखा, "जब तक है जान..." उनके इस वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. जहां एक यूजर ने उनके वीडियो पर कमेंट किया 'क्यूटेस्ट' तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "लवली..." इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट किया, "आप सुंदर हैं..." बता दें कि इससे पहले भी अंकिता लोखंडे अपने कई वीडियो और फोटो को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं. 

Advertisement

Advertisement

Advertisement

बता दें कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने शो 'पवित्र रिश्ता' से टेलीविजन में डेब्यू किया था. इस शो में अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे. पवित्रा रिश्ता के अलावा अंकिता 'एक थी नायका' में नजर आ चुकी हैं. साल 2019 में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने कंगना रनौत की पीरियड-ड्रामा फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. साथ ही उन्होंने 'बागी 3' में भी अभिनय किया था. अंकिता लोखंडे टीवी शो 'झलक दिखला जा' और कॉमेडी सर्कस जैसे टीवी रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
China HMPV Virus News: अस्पतालों में भीड़ और अफरा तफरी, श्मशान भी फुल...चीन में काल बना HMPV वायरस