प्रियंका चौधरी के लिए बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे अंकित गुप्ता, एक्ट्रेस के चेहरे पर मुस्कान देख खुश हुए #priyankit फैंस

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 का आज आखिरी दिन है. आज टीवी के इस चर्चित रियलिटी शो को उसका विजेता मिल जाएगा. बिग बॉस 16 के फिनाले की रेस में एमसी स्टैन, अर्चना गौतम, शालीन भनोट, शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
प्रियंका चौधरी के लिए बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे अंकित गुप्ता
नई दिल्ली:

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 का आज आखिरी दिन है. आज टीवी के इस चर्चित रियलिटी शो को उसका विजेता मिल जाएगा. बिग बॉस 16 के फिनाले की रेस में एमसी स्टैन, अर्चना गौतम, शालीन भनोट, शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी हैं. आज रात 12 बजे के बाद बिग बॉस 16 का ताज किस पर सजेगा. इससे पर्दे उठ जाएगा। इससे पहले शो में ग्रैंड जश्न मनाया जाएगा. जिसमें बिग बॉस 16 के एक्स कंटेस्टेंट्स के अलावा कई फिल्मी सितारे भी देखने को मिलेंगी.

बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले पर प्रियंका चौधरी के सबसे करीबी और अच्छे दोस्त अंकित गुप्ता भी पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता की कई तस्वीरें और वीडियो भी जमकर वायरल हो रहे हैं. बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता परफॉर्मेंस देते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दोनों फिल्म सरफरोश के गाने 'इस दीवाने लड़के को कोई समझाए' पर परफॉर्मेंस दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

वीडियो में प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता का शानदार अंदाज देखते ही बन रहा है. आपको बता दें कि अंकित गुप्ता भी बिग बॉस 16 का हिस्सा थे. प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता ने शो में साथ में एंट्री की थी. लेकिन बीते दिनों अंकित सलमान खान के शो से बाहर हो गए थे. हालांकि शो से बाहर आने के बाद उन्होंने लगा प्रियंका चौधरी का सपोर्ट किया. वहीं बिग बॉस 16 का फिनाले अब तक का सबसे देर तक चलने वाला फिनाले बनने वाले है. यह एक-दो नहीं बल्कि पूरे 5 घंटे तक चलने वाला फिनाले होने वाला है. जो आज तक किसी भी सीजन का नहीं हो पाया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh Cloudburst: थुनांग का दौरा करने के बाद Anurag Thakur ने राज्य सरकार से की ये मांग