72 दिन इस लड़की के साथ लॉकअप में रहे मुन्नवर, अब लगाया आरोप कहा-लड़कियों के साथ कैसे खेलना है...

बिग बॉस 17 में मुन्नवर फारुकी अपनी गेम के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में शो में शो के अंदर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आएशा खान ने एंट्री ली है. जिसके बाद बिग बॉस के घर में मुन्नवर फारुकी के अलग तेवर देखने को मिल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
72 दिन इस लड़की के साथ लॉकअप में रहे मुन्नवर
नई दिल्ली:

बिग बॉस 17 में मुन्नवर फारुकी अपनी गेम के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में शो में शो के अंदर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आएशा खान ने एंट्री ली है. जिसके बाद बिग बॉस के घर में मुन्नवर फारुकी के अलग तेवर देखने को मिल रही है. इस बीच एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने मुन्नवर फारुकी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि मुन्नवर अच्छे से जानते हैं कि लड़कियों की फीलिंग के साथ कैसे खेलना है. यह आरोप रियलिटी शो लॉकअप के एक्स कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा ने लगाए हैं. 

अंजलि ने हाल ही में न्यूजबुक के साथ बातचीत की, और जब उन्होंने मुनव्वर के साथ अपनी डेटिंग की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी. अंजलि ने कहा, वह जानता है कि शब्दों और लड़कियों के साथ कैसे खेलना है. बहुत बढ़िया, लड़कियों को भी खेलना जानते हैं और इंसान को पलटना, घूमना, सब जानते हैं.' जब अंजलि से इन गंभीर आरोप लगाने का कारण पूछा, उन्होंने कहा, "उन्होंने (मुन्नवर) बहुत सी लड़कियों की जिंदगी...अभी मुझे नहीं पता कितनी है, जो अभी बाहर आना बाकी है.' 

अंजलि ने आगे मुनव्वर की आलोचना करते हुए कहा कि वह बहुत गणनात्मक है, और अपने सीमित दायरे के भीतर ही अपनी जिदंगी के कुछ पहलुओं को ही शेयर करते हैं. इसके अलावा अंजलि अरोड़ा ने मुन्नवर फारुकी को लेकर और भी ढेर सारी बातें की हैं. आपको बता दें कि लॉपअप में मुन्नवर फारुकी और अंजिली अरोड़ा साथ में थे. शो के अंदर दोनों काफी अच्छी दोस्त थे. शो में वह दोनों 72 दिन साथ थे. इसके बाद ऐसे अफवाहें थीं कि मुन्नवर फारुकी और अंजिली अरोड़ा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.