Anita Hassanandani ने डेनिम शर्ट पहन करवाया लेटेस्ट फोटोशूट, ग्लैमरस अंदाज ने जीता फैन्स का दिल

नागिन फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) के सोशल मीडिया पर इन दिनों जबरदस्त चर्चें हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की फोटो शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) का फोटोशूट

नागिन फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) के सोशल मीडिया पर इन दिनों जबरदस्त चर्चें हैं. इसी साल उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. जिसकी वजह से वो इंडस्ट्री से दूर है लेकिन वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. आए दिन उनके फोटो और वीडियो देखने को मिल जाते हैं. वहीं अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani Photo) ने हालही में अपना लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटो उन्होंने फैन्स के साथ शेयर की है. उनका ये ग्लैमरस अवतार सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैन्स उनके इस नए लुक की तारीफ कर रहे हैं.

शेयर किया लेटेस्ट फोटोशूट

अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) ने अपने इस नए फोटोशूट की फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इन फोटो में अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) को एक डेनिम शर्ट पहने हुए देखा जा सकता है. इन फोटो में उनका लुक काफी शानदार लग रहा है. इतने दिनों बाद उनका ये रूप देख फैन्स काफी खुश हैं. इन फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Denim lover forevva'. फैन्स उनके इस लुक की जमकर तारीफें कर रहे हैं.

Advertisement

अनिता का अब तक का सफर

अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) ने टीवी सीरियल्स के साथ-साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उन्होंने कुछ तो है, ये दिल, कृष्णा कॉटेज, कोई आप सा, रागिनी एमएमएस 2, हीरो के अलावा कई तमिल और तेलुगु फिल्में दी हैं. साथ ही छोटे पर्दे पर कभी सौतन कभी सहेली, कसम से, 'खतरों के खिलाड़ी 1', 'नच बलिए 7', 'झलक दिखला जा 8', 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' जैसे शो में अपना जलवा दिखाया है. वहीं अनीता (Anita Hassanandani) ने रोहित रेड्डी से 2013 में शादी की थी. जिसके बाद उन्होंने इस साल फरवरी में अपने बेटे आरव को जन्म दिया और फिलहाल वो अपना मदरहुड पीरियड को एंजॉय कर रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट