Amyra Dastur का नया गाना 'पिंड खाली लगदा' हुआ रिलीज, कुछ ही देर में आए 2 लाख से ज्यादा व्यूज

अभिनेत्री अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) का नया गाना 'पिंड खाली लगदा' रिलीज हुआ है. जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) का नया गाना 'पिंड खाली लगदा' हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) अपनी फोटो और वीडियो में अपने अलग अंदाज से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं. उनकी पोस्ट को फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जाता है. हालही में उनका ट्रेडिशनल लुक इंटरनेट पर छाया हुआ था. जिसके बाद अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) इन दिनों अपने आने वाले गाने से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी हुई हैं. दरअसल उनका गाना 'पिंड खाली लगदा' (Pind Khali Lagda)  रिलीज हुआ है, जो खूब धमाल मचा रहा है. फैन्स द्वारा इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. 

अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) ने अपने नए गाने के रिलीज होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर गाने का एक वीडियो क्लिप शेयर कर दी है. अमायरा के साथ इस गाने में अभिनेता प्रियांक शर्मा मुख्य भूमिका में है. इस गाने को सिंगर पलक मुच्छल ने गाया है. साथ ही इसे अमजद नदीम आमिर ने कम्पोज़ किया है और आशीष रॉय ने इसे डायरेक्ट किया है. अमायरा के इस गाने को फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. उनके इस गाने को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 

बता दें कि, अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) हालही में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की वेब सीरीज 'तांडव' में नजर आई थीं. उन्होंने साल 2013 में 'इस्क' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद अमायरा दस्तूर 2017 में चीन और भारत के सहयोग से बनी फिल्म 'कूंग फू योगा' में भी नजर आ चुकी हैं. फिल्म में जैकी चैन और सोनू सूद लीड में थे. इसी के साथ अमायरा सैफ अली खान की फिल्म 'कालाकांडी' में भी नजर आई थीं.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Parvesh Verma ने Arvind Kejriwal और Bhagwant Maan को भेजा मानहानि नोटिस