KBC होस्ट करने पर बोले अमिताभ बच्चन, 'फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था परिस्थितियां ऐसी थीं कि...'

अमिताभ बच्चन के शो 'केबीसी 13' का नया प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अमिताभ बच्चन हुए इमोशनल
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन का मशहूर शो 'कौन बनेगी करोड़पति' यानी 'केबीसी' को शुरू हुए 21 साल हो गए हैं. सालों से यह शो दर्शकों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं और मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षित भी कर रहा है. शो के 21 साल होने के मौके पर अमिताभ बच्चन की बेटी और पोती हॉटसीट पर मेहमान बनकर पहुंचे हैं. सोनी टीवी ने इस एपिसोड का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन केबीसी की जर्नी को याद कर इमोशनल होते दिख रहे हैं और साथ ही शो को लेकर कई अनसुनी बातें भी बताईं.

अमिताभ बच्चन से उनकी बेटी पूछती हैं, 'केबीसी शो के 1000 एपीसोड हो गए हैं, आपको कैसा लग रहा है?' इस सवाल पर अमिताभ कहते हैं: " शो को दरअसल 21 साल हो गए हैं. साल 2000 में इसकी शुरुआत हुई थी. सब लोग कह रहे थे कि आप बड़े परदे से छोटे परदे पर जा रहे हैं. इससे आपकी इमेज को नुकसान होगा, मुझे कोई आईडिया नहीं था. लेकिन हमारी अपनी कुछ परिस्थितियां ऐसी थीं कि मुझे लगा कि फिल्मों में काम जो है वह मिल नहीं रहा था, लेकिन पहले ब्रॉडकास्ट के बाद जिस तरह से रिऐक्शन आया, फिर ऐसा लगा कि पूरी दुनिया बदल गई."

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने शो में यह भी बताया कि उन्होंने हर कंटेस्टेंट्स से कुछ न कुछ सीखा है. इस प्रोमो वीडियो में केबीसी की शुरुआत से अब तक की जर्नी को दिखाया गया है. अमिताभ के लिए यह पल भावुक कर देने वाला था. वीडियो में जया बच्चन भी नजर आ रही हैं वो एकदम शांत और इमोशनल दिख रही हैं.

Advertisement

Bob Biswas Movie Review: जानें कैसी है Abhishek Bachchan की फिल्म

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article