KBC-13: अमिताभ बच्चन ने चलते शो को बंद करने की कह दी बात, बोले- प्रोड्यूसर जी कार्यक्रम बंद करो...

केबीसी का एक प्रोमो इंटरनेट पर छा गया है इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कंटेस्टेंट नम्रता की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वे प्रोड्यूसर से बीच शो को बंद करने की बात कहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अमिताभ बच्चन ने शो के प्रोड्यूसर को बोला ये कार्यक्रम बंद करो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आजकल कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 (Kaun Banega Crorepati) का शो होस्ट करते नजर आ रहे हैं. इस सीजन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फैंस तो हमेशा ही इस शो में खास दिलचस्पी दिखाते हैं, लेकिन इस सीजन में अमिताभ का खास अंदाज फैंस के दिलों को छू रहा है. बीते दिनों नीरज चोपड़ा के साथ उनका KBC के सेट पर खेल खेलना दर्शकों को काफी पसंद आया था. वहीं अब शो में आईं एक कंटेस्टेंट अमित जी से अपने दिल की बात कहती दिख रही हैं जिसके बाद अमिताभ इस शो को बंद करने की बात कहते हैं.

शो को बंद करने की कही बात
केबीसी का एक प्रोमो इंटरनेट पर छा गया है इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन  (Amitabh Bachchan) कंटेस्टेंट नम्रता की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में बिग बी कहते हैं. आपने जो गले में नेकलेस पहना है वह काफी खूबसूरत है. इसके बाद नम्रता कहती हैं कि 'क्या मैं आपको अमित जी कहकर बुला सकती हूं' जिसके बाग बिग बी कहते हैं 'केवल अमित बोलिए'. इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन आगे कहते हैं कि प्रोड्यूसर जी ये कार्यक्रम बंद करो मुझे नम्रता जी के साथ चाय पर जाना है. केबीसी का ये प्रोमो फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement

यूं डांस करती नजर आईं नम्रता 
वहीं केबीसी (KBC 13) का एक वीडियो इंटरनेट पर भी पसंद किया जा रहा है जिसमें वे डांस करती नजर आ रही हैं. अमित जी पूछते हैं इतनी बार घूमने पर चक्कर नहीं आता जिसपर वे कहती हैं कि 'नजरें एक जगह टिकी हों तो चक्कर नहीं आता है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
BJP President News: अगला BJP अध्यक्ष कौन? इन नामों पर हो रही है चर्चा | JP Nadda | PM Modi
Topics mentioned in this article