अमिताभ बच्चन ने पहले हरभजन सिंह की गेंद पर जमाया सिक्स और फिर 'बोलो तारा रा रा' पर किया भांगड़ा

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 का यह फिनाले वीक है और काफी धमाकेदार रहने वाला है. फिनाले वीक होने की वजह से इस शानदार शुक्रिया हफ्ते का नाम दिया गया है. जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हरभजन सिंह की गेंद पर जोरदार शॉट जमाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अमिताभ बच्चन ने हरभजन सिंह की गेंद पर मारा जोरदार शॉट
नई दिल्ली:

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 का यह फिनाले वीक है और काफी धमाकेदार रहने वाला है. फिनाले वीक होने की वजह से इस शानदार शुक्रिया हफ्ते का नाम दिया गया है जिसमें खेल और मनोरंजन जगत की दिग्गज हस्तियां नजर आ रही हैं. केबीसी 13 के लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि इसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ सिंगर बादशाह और नेहा कक्कड़, टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार, एक्टर आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर और इनके साथ ही क्रिकेटर हरभजन सिंह और इरफान पठान भी नजर आएंगे. 

सोनी टीवी ने केबीसी 13 का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है, इसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) रैप करने के साथ ही चपाती बनाते नजर आ रहे हैं तो आयुष्मान खुराना के साथ अपनी ही फिल्म के एक सीन को रिक्रिएट कर रहे हैं. यही नहीं, हरभजन के साथ क्रिकेट में भी हाथ आजमा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'केबीसी 13 के आखिरी हफ्ते में वो होगा जो अब तक ना हुआ. तो तैयार हो जाइये एक ग्लैमर एंटरटेनमेंट हफ्ते के लिए क्योंकि इस हफ्ते हमारी हॉट सीट पर हर रोज आएंगे नए कलाकार! देखिए इन्हें कौन बनेगा करोड़पति के शानदार शुक्रिया हफ्ते में.'

Advertisement

यह प्रोमो बहुत ही मजेदार है. इसमें अमिताभ बच्चन पहले हरभजन सिंह की गेंद पर सिक्स जमाते हैं और उसके बाद उनके साथ दलेर मेहंदी के सॉन्ग 'बोलो ता रा रा' पर जमकर झूमते हैं. वहीं दिशा परमार के साथ अमिताभ बच्चन को चपातियां बनाते हुए भी देखा जा सकता है. हालांकि उनकी चपातियां देखकर हर किसी की हंसी जरूर छूट जाती है. इस तरह केबीसी के फिनाले वीक में जमकर धमाके होने वाले हैं. 

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान रियाद से मुंबई लौटे, सोहेल और आयुष भी थे टूर का हिस्सा

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND Vs PAK: India के खिलाफ Pakistan ने जीता Toss, पहले बल्लेबाजी का फैसला