गलती सभी से होती है... समय रैना के'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड डिलीट करने पर आया अली गोनी का रिएक्शन

समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी को लेकर विवाद के बीच यूट्यूब चैनल से अपने शो के सभी वीडियो हटाने पर टीवी एक्टर अली गोनी का रिएक्शन आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
समय रैना के बारे में अली गोनी ने कही ये बात
नई दिल्ली:

समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इसी बीच कॉमेडियन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बुधवार को कहा कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से शो के सभी वीडियो हटा दिए हैं. इसके चलते सोशल मीडिया पर इंटरनेट यूजर्स और लोगों का मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहा है. वहीं टीवी एक्टर अली गोनी ने कहा है कि मौजूदा स्थिति समय रैना के लिए संभालने से ज्यादा गंभीर हो गई है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि हमें उन्हें माफ करना चाहिए. 

अली गोनी ने एक्स पर पहले लिखा, उन्होंने समय को लेटेंट के सभी एपिसोड हटाने के लिए मजबूर किया. अच्छा नहीं है. उस 1 एपिसोड को हटा दिया जाना चाहिए था बस.. उन्होंने इस शो को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. जहां कुछ दिन पहले हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था अब हर कोई उनके खिलाफ है. Lol क्या यार.

Advertisement

इसके अलावा पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अली गोनी इस मामले में रिएक्शन देते हुए कहते हैं, मुझे नहीं पता. उसने सॉरी बोल दिया होगा. एपिसोड डिलीट हो गया तो ठीक है. गलती सभी से होती है उनसे भी हुई है. समय सबको एंटरटेन करता आ रहा है. वह एक अच्छा इंसान है. ठीक है गलती हो गई. आगे जब रणवीर इलाहबादिया के बारे में उनसे पूछा जाता है तो वह कहते हैं, मैं उन्हें पर्सनली नही जानता. मैंने उनका कंटेंट उतना देखा नहीं है. गलत बात तो की है इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन माफी भी मांग ली है. तो इससे भी ज्यादा चीजें होती है हमारे देश में तो मुझे लगता है उस पर भी ध्यान देना चाहिए सबको.  

Advertisement
Advertisement

बता दें, समय रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो."

Featured Video Of The Day
Income Tax Department ने बढ़ाया AI का इस्तेमाल, टैक्स चोरी के मामलों पर पकड़ मजबूत | AI Duniya