Aly Goni ने Jasmin Bhasin संग 'वे मैं लुट्टी गई' गाने पर डांस वीडियो किया शेयर, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

अली गोनी (Aly Goni) ने जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) संग 'वे मैं लुट्टी गई' गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अली गोनी (Aly Goni) ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

अभिनेत्री जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) की जोड़ी बेमिसाल है. रिश्ते को जगजाहिर करने बाद अक्सर वह साथ में देखे जाते हैं. आए दिन वह उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती हैं. इसी बीच अली (Aly Goni) और जैस्मिन (Jasmin Bhasin) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी नोकझोंक को देखा जा सकता है. दोनों का यह मस्तीभरा अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. उनका यह वीडियो अली गोनी (Aly Goni) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

अली गोनी (Aly Goni) द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन (Jasmin Bhasin) दोनों काफी रोमांटिक हैं. वीडियो में अली गाना गा रहे होते हैं और जैस्मिन पीछे से आकर उन्हें पकड़ लेती हैं. उनका यह रोमांटिक अंदाज काफी अच्छा लग रहा है. वीडियो में दोनों साद सुल्तान के गाने 'वे मैं लुट्टी गई' पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. अली गोनी (Aly Goni)  ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है 'वे मैं लुट्टी गई'. उनके इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे है. फैन्स कमेंट कर उनकी जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है 'जोड़ी कमाल है आपकी', तो दूसरे ने लिखा है 'हाय कितने प्यारे हैं आप दोनों'. उनके इस वीडियो को अब तक 199 हजार लाइक और 5,815 हजार कमेंट मिल चुके हैं.

Advertisement

बता दें कि, अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin)  बिग बॉस 14 में एक दूसरे से मिले थे. इस शो के दौरान दोनों को प्यार हो गया था. जिसके बाद उन्होंने अपने रिश्ते को जगजाहिर कर दिया था. हाल ही में दोनों को टोनी कक्कड़ के गाने ‘तेरा सूट' में देखा गया था. इस म्यूजिक वीडियो से उन्हें भरपूर प्यार मिला था. उनका यह गाना सुपरहिट हुआ था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी