राखी बांधने के बाद अक्षय कुमार ने रुपाली गांगुली को दिया ये कीमती तोहफा, देखकर अनुपमा बोलीं- 'ये मेरी बेशकीमती संपत्ति'

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म रक्षा बंधन को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में वह अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए टीवी अभिनेत्री रुपाली गांगुली के शो रविवार विद स्टार परिवार में पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अक्षय कुमार, रुपाली गांगुली
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म रक्षा बंधन को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में वह अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए टीवी अभिनेत्री रुपाली गांगुली के शो रविवार विद स्टार परिवार में पहुंचे. इस शो में अक्षय कुमार ने न केवल अपनी फिल्म का प्रमोशन किया बल्कि रुपाली गांगुली से राखी भी बंधवाई. राखी बंधवाने के बाद दिग्गज अभिनेता ने अभिनेत्री को खास तोहफा दिया था. हालांकि उन्होंने तोहफे में क्या दिया इसको लेकर फैंस के बीच काफी सस्पेंस बना हुआ था. लेकिन अब इस सस्पेंस से पर्दे उठ चुका है. 

अक्षय कुमार ने रुपाली गांगुली को राखी बंधवाने के बाद कीमती साड़ी तोहफे में दी है. इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करके दी है. रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. रुपाली गांगुली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. 

Advertisement

तस्वीरों में रुपाली गांगुली येलो कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. साथ ही मेकअप और ज्वेलरी में वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रुपाली गांगुली ने खास कैप्शन लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'रक्षाबंधन पर मेरे खूबसूरत परिवार के साथ कुछ अनमोल पल और मैं इस खूबसूरत साड़ी से बहुत प्यार करती हूं. अक्षय कुमार यह मेरा पसंदीदा रंग भी है इतना विचारशील होने के लिए धन्यवाद. मार्मिक और भावुक… यह मेरी बेशकीमती संपत्ति होगी… अनमोल, काश, जब हम फिर से मिले तो कम से कम कुछ तस्वीरें लेने की याद आती, माता रानी और महाकाल हम सभी पर कृपा करें.' सोशल मीडिया रुपाली गांगुली की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. 

Advertisement

बेबीमून एंजॉय कर मुंबई लौटे Parents To Be आलिया-रणबीर कपूर

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: Gaza में आखिरकार युद्धविराम लागू, हमास ने इजरायल के बंधकों को रिहा किया