Bigg Boss OTT: अक्षरा सिंह गुस्से में हुईं बेकाबू, बोलीं- यूपी-बिहार से हैं तो क्या तमाशा हैं, हमको नहीं आती इंग्लिश...

Bigg Boss OTT: भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) पूरी तरह खफा नजर आ रही हैं. अक्षरा गुस्से में कांप रही हैं और घरवालों को खरी-खोटी सुना रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Bigg Boss OTT: अक्षरा सिंह का टूटा सब्र का बांध
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में धीरे-धीरे कंटेस्टेंट आपस में टकराने लगे हैं. वूट सिलेक्ट (Voot Select) पर लाइव आने वाले शो में कई कंटेस्टेंट के सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है. ऐसा ही एक वीडियो वूट सिलेक्ट ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है जिसमें भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) पूरी तरह खफा नजर आ रही हैं. अक्षरा गुस्से में कांप रही हैं और घरवालों को खरी-खोटी सुना रही हैं. यही नहीं, इस वीडियो में अक्षरा सिंह अपने आत्म सम्मान की खातिर लड़ रही हैं. 

Bigg Boss OTT: उर्फी जावेद ने किया नागिन डांस, मूस ने यूं बजाई बीन- देखें Video

अक्षरा सिंह को यूं आया गुस्सा
वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को प्रतीक सहजपाल, राकेश बापट और नेहा भसीन समझाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अक्षरा सिंह गुस्से से भरी हुई हैं और किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं. वह गुस्से से कांप रही हैं और कह रही हैं कि उनसे दूर चले जाओ. उनका बीपी बढ़ रहा है. यही नहीं, उनके बिहार से होने को लेकर भी कुछ लोगों ने बात कही तो अक्षरा सिंह ने उनको भी खरी खोटी सुनाई. 

Bigg Boss OTT: शमिता शेट्टी ने निशांत भट पर लगाया आरोप, बोलीं- उसने मेरे साथ लाइन क्रॉस की... 

Advertisement

अक्षरा सिंह ने उठाया यूपी-बिहार का मसला
अक्षरा सिंह बोलीं कि हम यूपी-बिहार से हैं तो क्या तमाशा हैं. हम को नहीं आती इंग्लिश, हमारे घर में नहीं हैं नौकर. लेकिन हमारे माता-पिता ने हमें संस्कार सिखाए हैं. इस तरह नेहा भसीन उन्हें शांत करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन अक्षरा सिंह किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं. इस तरह बिग बॉस में घमासान शुरू हो चुका है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Terrorists पर कार्रवाई जारी, अब तक 10 आतंकियों के घर धमाकों में उड़ाए गए