हुनरबाज के विनर बने आकाश सिंह, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिला 15 लाख रुपये का चेक

छोटे पर्टे पर अपना हुनर दिखा अपना नाम करने वाले आकाश सिंह आज दुनियाभर में छा गए हैं. जी हां, आकाश सिंह हुनरबाज की चमचमाती ट्रॉफी के विजेता बन गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हुनरबाज के विनर बने आकाश सिंह
नई दिल्ली:

छोटे पर्टे पर अपना हुनर दिखा अपना नाम करने वाले आकाश सिंह आज दुनियाभर में छा गए हैं. जी हां, आकाश सिंह हुनरबाज की चमचमाती ट्रॉफी के विजेता बन गए हैं. पोल पर लटक कर स्टंट करने वाले आकाश ने सभी का दिल पहले ही दिन से जीत लिया था. तीन महीने तक चले इस शो का आज आखिरी दिन था और फाइनली इस रेस में आकाश सिंह ने बाजी मार ली है. बता दें की इस चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही आकाश सिंह को 15 लाख रुपये का चेक मिला है. 

आपके बता दें की इस मंच पर आने से पहले आकाश का सपना था. की वे अपने माता पिता के लिए एक घर बनवाएं. तो आज आकाश आसमान छू रहे हैं. अब वे जल्द ही अपना सपना भी पूरा कर सकेंगे. बता दें की शो की जज परिणीती चोपड़ा ने आकाश को अपना भाई माना है वे आए दिनों आकाश को सपोर्ट करती आई हैं. वे भी आकाश को चमचमाती ट्रॉफी जीतता देख काफी खुश हैं. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Akhilesh-Azam की मुलाकात, शर्तों के साथ गले मिले, Sambhal में Bulldozer Action तेज!