सुनील ग्रोवर के बाद अब कृष्णा अभिषेक से हुई कपिल शर्मा की लड़ाई, एक्टर ने कह दी बड़ी बात

क्या कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक में कोई विवाद हुआ. सवालों का ये धुआं इस बात से उठा है कि कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ फिर अमेरिका में शो करने जा रहे हैं. ये शो अमेरिका के न्यू जर्सी में होना है. लेकिन यहां कृष्णा अभिषेक साथ नहीं होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
क्या फिर कपिल शर्मा और कृष्ण अभिषेक के बीच आई दरार
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में कृष्णा अभिषेक अपनी कॉमेडी से चार चांद लगाते हैं. हंसा हंसा कर लोगों को लोटपोट कर देते हैं. मौजूदा सीजन में उनकी वापसी काफी लंबे समय बाद हुई. जब तक कृष्णा अभिषेक इस शो से दूर रहे कयास लगते रहे कि कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. इसलिए कृष्णा अभिषेक शो में दिखाई नहीं दे रहे हैं. इस मामले में कृष्णा अभिषेक ने भी जानकारी शेयर की है. सारा मामला फिर उठा है कपिल शर्मा और उनकी टीम के अमेरिका टूर की वजह से.

कपिल कृष्णा में विवाद

क्या कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक में कोई विवाद हुआ. सवालों का ये धुआं इस बात से उठा है कि कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ फिर अमेरिका में शो करने जा रहे हैं. ये शो अमेरिका के न्यू जर्सी में होना है. लेकिन इस शो में कपिल शर्मा की टीम के साथ कृष्णा अभिषेक मौजूद नहीं होंगे, जिसके बाद से दोनों के बीच मतभेद होने की अटकलें फिर ताजा हो गई हैं. इससे पहले कपिल शर्मा के अपने पुराने साथी सुनील ग्रोवर के साथ इसी तरह के मतभेद की खबरें सामने आई थीं. दोनों ने दोबारा कभी साथ काम नहीं किया.

मतभेद के सवाल पर कृष्णा अभिषेक का जवाब

मतभेद की खबरों के बीच खुद कृष्णा अभिषेक ने इस बारे में बात की है. और, अमेरिका के टूर पर न शामिल होने की वजह बताई है. कृष्णा अभिषेक के मुताबिक वो कपिल शर्मा के साथ अमेरिका टूर पर जाते तो बहुत से काम अधूरे रह जाते. उनके कुछ कमिटमेंट्स ऐसे हैं जो उन्हें यहां रह कर पूरे करने हैं, जिसकी वजह से वो इस टूर का हिस्सा नहीं बन सके. ये टूर 15 जुलाई को न्यू जर्सी में होना है. जहां कपिल शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ लाइव परफॉर्म करेंगे. कीकू शारदा, राजीव ठाकुर के अलावा भी बहुत से साथी कपिल शर्मा के इस टूर में साथ होंगे.

Advertisement

मधु मंटेना-इरा त्रिवेदी के रिसेप्शन में पहुंचे आमिर खान, ऋतिक-सबा और अन्य सेलेब्स

Advertisement
Featured Video Of The Day
JEE Main 2025 Result: Omprakash Behra बने AIR-1, 24 Students को 100 NTA स्कोर | JEE Results 2025