सिनेमाघरों के बाद अब टीवी पर देखें ‘शकुंतला’, वीकेंड को बनाएं खास

सिनेमाघरों और ओटीटी पर रिलीज होने के बाद साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस सामन्था रुथ प्रभु की फिल्म शकुंतला जल्द छोटे पर्दे पर रिलीज होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सिनेमाघरों के बाद अब टीवी पर देखें ‘शकुंतला’
नई दिल्ली:

सिनेमाघरों और ओटीटी पर रिलीज होने के बाद साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस सामन्था रुथ प्रभु की फिल्म शकुंतला जल्द छोटे पर्दे पर रिलीज होने वाली है. उनकी यह फिल्म कालिदास की कालजयी रचना पर आधारित है. दुष्यंत और शकुंतला की प्रेम कहानी ने सदियों से दर्शकों के दिलों में दिलचस्पी जगाई है. फिल्म ‘शकुंतला' दर्शकों को इसी मनमोहक युग में ले जाती है, जिसे बड़े रोमांचक तरीके से दिखाया गया है. हर बारीकी को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए सेट, बेहतरीन परिधान और शानदार सिनेमैटोग्राफी के साथ इस फिल्म ने हमें एक ऐसी दुनिया दिखाई, जो दिलचस्प होने के साथ-साथ बेहद आकर्षक भी है.

इस कहानी की गहराई में ऐसे जज़्बात हैं, जो इंसानी अनुभवों से सीधे जुड़ जाते हैं. शकुंतला और राजा दुष्यंत का विवाह तो हो जाता है लेकिन एक साधु के श्राप के कारण दुष्यंत शकुंतला के बारे में सब कुछ भूल जाते हैं. यह एक ऐसी औरत के सफर की कहानी है जिसे अपने प्यार से दोबारा मिलने के लिए हर तरह के जज़्बात, दर्द और सब्र से गुज़रना पड़ता है. देखिए भारत की अनमोल कहानी, शकुंतला टेलीविजन पर पहली बार रविवार 1 अक्टूबर को शाम 7 बजे, ज़ी अनमोल सिनेमा पर और रविवार 15 अक्टूबर को रात 8 बजे, ज़ी सिनेमा और जी सिनेमा एचडी पर.

Featured Video Of The Day
Stubble Burning: Amritsar में MAXAR की तस्वीरों ने दिखाई पराली की असलियत, देखें Satellite Images