स्टार प्लस पर काफी पॉपुलर टीवी सीरियल सरस्वती चंद्र को अब भी लोग काफी पसंद करते हैं. इसमें गुमान याद है आपको? गुमान टीवी सीरियल के हीरो सरस की सौतेली मां बनी थी और गुमान सरस औऱ कुमुद के प्यार से नफरत करती थी. गुमान का किरदार और किसी ने नहीं बल्कि बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस मोनिका बेदी ने निभाया था. मोनिका बेदी का ये निगेटिव किरदार काफी ज्यादा लोकप्रिय रहा. समय के साथ इस सीरियल के सभी कलाकारों के लुक में बदलाव आया है. इतने साल बीत जाने के बाद मोनिका बेदी का लुक भी पूरी तरह बदल चुका है. पर हैरानी की बात ये है कि इतने सालों बाद मोनिका और भी ज्यादा खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आने लगी हैं.
गुमान यानी मोनिका बेदी ने इस सीरियल के बाद काफी सारी फिल्मों में भी काम किया और इसके बाद अंडरवर्ल्ड के साथ उनके रिश्तों की खबरों ने भी काफी हलचल मचाई. लेकिन ये मामला खत्म होने के बाद मोनिका बेदी वापस काम पर लौटीं और अब उनकी जिंदगी काफी स्मूद चल रही है.
मोनिका बेदी इस समय बड़े और छोटे पर्दे से दूर हैं लेकिन वो फिर भी सोशल मीडिया पर मोनिका अपनी फिटनेस के चलते अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं.
आपको बता दें कि मोनिका बिग बॉस सीजन टू में भी हिस्सा ले चुकी हैं और यहां उनके काफी चर्चे रहे थे. इसके बाद उन्होंने देसी गर्ल और झलक दिखला जा में भी पार्टिसिपेट किया था.
जब-जब फिल्मों पर भारी पड़ी 'धार्मिक भावनाएं'