एडवोकेट अंजली अवस्थी में आएगा 20 साल का लीप, प्रोमो देख फैंस बोले- एक ही केस कब तक...

स्टार प्लस का शो 'एडवोकेट अंजली अवस्थी' 20 साल का लीप ले रहा है, जिसका नया टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एडवोकेट अंजलि अवस्थी का लीप के बाद की पहली दिखी झलक
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एडवोकेट अंजली अवस्थी का शो अब 20 साल का बड़ा लीप लेने जा रहा है.
  • शो की कहानी में अंजली की बेटी, आरती अवस्थी, नई भूमिका में आएगी.
  • इस लीप से कहानी में नई ऊर्जा और भावनात्मक ड्रामा देखने को मिलेगा.
  • दर्शकों को कोर्टरूम की तीखी टकराव का नया दौर देखने को मिलेगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

स्टार प्लस का जाना-माना कोर्टरूम ड्रामा एडवोकेट अंजली अवस्थी अब 20 साल का बड़ा लीप लेने वाला है, जिससे शो की कहानी एक नए और दमदार मोड़ पर पहुंचने वाली है. सच और इंसाफ के लिए लड़ाई दिखाने वाले इस शो में अब तक अंजली अवस्थी की कहानी दिखाई गई है, जो एक निडर और ईमानदार वकील है. उसने हर बार सच्चाई के लिए आवाज़ उठाई और अन्याय के ख़िलाफ़ डटकर खड़ी रही. उसकी तेज़ सोच और मज़बूत इरादों ने उसे दर्शकों के लिए उम्मीद और हौसले की मिसाल बना दिया है.

अब मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें इस 20 साल के लीप की झलक दिखाई गई है. अब कहानी में अगली पीढ़ी की एंट्री के साथ एक नया दौर शुरू होने जा रहा है. हाल ही में रिलीज़ हुए टीज़र में इस बदलाव की झलक दिखाई गई है, जहां यह साफ हो जाता है कि अब नई कहानी की कमान संभालेंगी अंजली अवस्थी की बेटी, आरती अवस्थी. 

Advertisement

जैसे ही एडवोकेट अंजलि अवस्थी की विरासत अब अगली पीढ़ी के साथ आगे बढ़ती है, दर्शकों को एक बार फिर देखने को मिलेगा इमोशन्स, ड्रामा और कोर्टरूम की तीखी टक्कर का नया दौर. ये लीप जहां कहानी में नई ऊर्जा लेकर आएगा, वहीं इंसाफ, सच्चाई और हिम्मत जैसे मूल्यों से जुड़ी उस पुरानी जड़ को भी मजबूती से थामे रहेगा, जिसने इस शो को खास बनाया है. इस प्रोमो को देखने के बाद जहां सीरियल को पसंद करने वाले दर्शक नए ट्विस्ट को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं तो वहीं अन्य यूजर ने लिखा, एक ही केस कब तक दिखाने वाले हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि 30 जून से, रात 8:25 बजे स्टार प्लस पर एडवोकेट अंजली अवस्थी का लीप के बाद का सफर दिखाया जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: Lakhimpur में खाद के लिए मारामारी, किसानों पर Police का लाठीचार्ज | Akhilesh Yadav