एडवोकेट अंजली अवस्थी का शो अब 20 साल का बड़ा लीप लेने जा रहा है. शो की कहानी में अंजली की बेटी, आरती अवस्थी, नई भूमिका में आएगी. इस लीप से कहानी में नई ऊर्जा और भावनात्मक ड्रामा देखने को मिलेगा. दर्शकों को कोर्टरूम की तीखी टकराव का नया दौर देखने को मिलेगा.